Surya Grahan 2024: आने वाले साल में लगने वाला है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए कैसे लगता है Solar Eclipse

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण कैसे लगता है और आने वाले साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा जानें यहां. इस ग्रहण के अलावा बाकी ग्रहण के बारे में भी यहां बताया जा रहा है. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
S

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है. साल 2023 में 4 ग्रहण लगे थे जिनमें से 2 चंद्र ग्रहण थे और अन्य 2 सूर्य ग्रहण. आने वाले साल 2024 में भी 5 ग्रहण लगने वाले हैं. पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा और दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) होने वाला है. इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) तब लगता है जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है. जानिए इस सूर्य ग्रहण की तारीख से लेकर इसके लगने की प्रक्रिया और कहां-कहां से इसे देखा जा सकेगा समेत अन्य जानकारियों के बारे में. 

Bhai Dooj: किस दिन मनाया जाएगा भाई दूज, जानिए पूजा विधि से शुभ मुहूर्त तक सबकुछ

पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024 | Total Solar Eclipse 

साल 2024 में 8 अप्रैल, सोमवार के दिन सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण मुख्यतौर पर कनाडा, मेक्सिको, यूनाइट स्टेट्स में नजर आने वाला है. इसके अलावा, स्पेन, यूनाइटेड किंग्डम, रूस, नॉर्व, आइसलैंड, आयरलैंड और फ्रांस जैसे देशों में इसे आंशिंक रूप से देखा जा सकेगा. 

  • पूर्ण सूर्य ग्रहण पांच पड़ावों में लगता है. सबसे पहले आंशिक सूर्य ग्रहण लगता है जिसमें चंद्रमा (Moon) सूर्य को ढकना शुरू हो जाता है और सूरज पर चंद्रमा की परछाई नजर आने लगती है. 
  • दूसरे पड़ाव में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने लगता है जिसमें चंद्रमा का अंधकारमय हिस्सा दिखने लगता है और डायमंड रिंग जैसा इफेक्ट देखने को मिलता है. 
  • तीसरा चरण होता है जिसमें पूर्ण सूर्य ग्रहण लग जाता है. इसमें ग्रहण अपने चरम पर होता है. आसमान अंधकारमय हो जाता है और तापमान घटने लगता है. 
  • इसके बाद चंद्रमा खिसकने लगता है और सूर्य एकबार फिर नजर आना शुरू हो जाता है. 
  • आखिर में आंशिक ग्रहण दिखने लगता है और चंद्रमा सूर्य से हटकर बाहर जाता दिखाई पड़ता है. इसी के साथ ग्रहण हट जाता है. 

ग्रहण लगने पर आंखों को ढकने की और सेफ्टी गियर्स पहनने की सलाह दी जाती है. सूरज की रेडिएशन ग्रहण के दौरान आंखों को डैमेज कर सकती है इसीलिए आंखों का ध्यान रखना जरूरी है. 

Advertisement

साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) होगा जो 25 मार्च को लगेगा. इसके बाद सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल के दिन दिखाई देगा और फिर सिंतबर और अक्टूबर के महीने में एकबार फिर चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण नजर आएंगे. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Sustainability Mission- NDTV की पहल में Experts से समझिए Sustainable Future के लिए समाधान
Topics mentioned in this article