Puja tips : सुबह में बरगद और पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और शाम के समय बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीया जलाएं.
Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल (Surya Grahan in april) दिन गुरुवार को लगने वाला है. यह ग्रहण सुबह 07 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. इस बार 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या और शनि जयंती भी पड़ रही है जिसके कारण यह तारीख बेहद खास होने वाली है. ऐसे में अगर आप इस दिन पितर दोष (Pitar dosh) और कालसर्प दोष (kalsharp dosh) से मुक्ति पाने के लिए उपाय कर लेती हैं तो लाभ तुरंत मिलेगा.
Puja tips : मंदिर में बाल खोलकर क्यों नहीं जाते हैं, यहां जानिए इसके पीछे की ठोस वजह
काल सर्प और पितर दोष से कैसे पाएं मुक्ति
- मान्यता है कि इस दिन पितरों का श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करने से कुंडली में मौजूद पितर दोष और काल शर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है.
- इस दिन काल शर्प दोष (kalsharp dosh) से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन आप भोलेनाथ का दूध से अभिषेक करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
- वहीं, इस दिन शनि जयंती भी मनाई जाता है. ऐसे में सुबह में बरगद और पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं. शाम के समय बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीया जलाएं. इससे शनि के शुभ फल प्राप्त होंगे.
- इस दिन शनि देव (Shani dev) के 10 नामों का उच्चारण करें. शनि देव के नाम हैं, कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद व पिप्पलाद.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस