Stellium Transit 2022: तुला राशि में एक साथ 4 ग्रह करेंगे प्रवेश, आज से इन राशियों की बदलेगी किस्मत

Stellium Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब 3 या उससे अधिक ग्रह एक साथ किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे स्टेलियम गोचर कहा जाता है. स्टेलियम गोचर इस राशयों के लिए लकी माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stellium Transit 2022: स्टेलियम गोचर इन राशियों के लिए है लकी.

Stellium Transit 2022 Effect on Zodiacs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल का हर राशि पर खास असर होता है. एक खास समय-अवधि के बाद सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं. कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति से जातक जीवन सुखमय रहता है. वहीं जब कोई ग्रह विपरीत प्रभाव देता है तो इंसान के जीवन में कई प्रकार की परेशानियां शुरू हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक 27 अक्टूबर को यानी आज से 11 नवंबर तक सूर्य, शुक्र, केतु और बुध तुला राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब 3 या उससे अधिक ग्रहों का गोचर होता है तो उसे स्टेलियम कहा जाता है. आइए जानते हैं कि 4 ग्रहों के युति योग से किन राशियों को ज्यादा लाभ या नुकसान हो सकता है. 

स्टेलियम गोचर के इन राशियों पर होगा खास असर

मेष- मेष राशि के जातकों को इस गोचर के प्रभाव से लव लाइफ में खुशियां आएंगी. इसके साथ ही जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा. इसके अलावा नौकरी में तरक्की का खास योग बनेगा. बिजनेस में पुराने निवेश से आर्थिक लाभ मिलेगा. 

मिथुन- इस राशि के जातकों को स्टेलियम गोचर के दौरान सतर्क रहना होगा. दरअसल जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस और जॉब में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा सेहत को लेकर भी खास सतर्क रहना होगा. 

Advertisement

वृषभ- स्टेलियम गोचर के दौरान 11 नवंबर तक खास सतर्क रहने की सलाद दी जाती है. खास तौर पर रिश्तों को लेकर सावधान रहना होगा. जॉब और बिजनेस में खास ध्यान देना होगा. परिवार में माता-पिता से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. ऐसे में इस दौरान सावधान रहें.

Advertisement

Lakshmi Narayan Yog: 26 अक्टूबर को बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, ज्योतिष के अनुसार इन 3 राशियों को होगा सबसे अधिक लाभ!

Advertisement

कर्क- इस स्टेलियम गोचर के शुभ प्रभाव का असर नौकरी और व्यवसाय पर पड़ेगा. इस दौरान नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा. जो लोग सरकारी नौकरी में हैं उनका स्थान परिवर्तन हो सकता है. जमीन के काम से लाभ की संभावना प्रबल है.

Advertisement

सिंह- इस राशि के लिए भी स्टेलियम गोचर खास माना जा रहा है. दरअसल इस दौरान पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता आएगी. बिजनेस में निवेश से आर्थिक उन्नति हो सकती है. हालांकि सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. अचानक धन लाभ का योग बनेगा.

Shani Dev Margi: शनि देव की सीधी चाल शुरू, अब इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj महाकुंभ में 'चाबी वाले बाबा' | News Headquarter
Topics mentioned in this article