Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर आज बन रहें हैं खास संयोग, इन 3 राशियों को मिल सकती है जबदस्त सफलता!

Guru Purnima 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर आज खास संयोग बन रहे हैं. जिससे 3 राशियों को सफलता मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को यानी आज मनाई जा रही है.

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई, बुधवार को यानी आज है. यह दिन गुरु को समर्पित है. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर खास संयोग बन रहे हैं. दरअसल इस बार गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) के दिन रूचक, भद्र, हंस और शश नामक 4 राजयोग बन रहे हैं. इसके साथ ही इस दिन बुध ग्रह भी शुभ स्थिति में रहेंगे. जिस कारण बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस दिन सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह एक राशि में विराजमान रहेंगे. जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले खास संयोग से किन राशियों को लाभ हो सकता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु पूर्णिमा इन 3 राशयों के लिये है खास

धनु (Sagittarius)- गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले त्रिग्रही योग से इस राशि के जातकों को सफलता प्राप्त होगी. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. वाहन सुख प्राप्त हो सकता है. कार्यस्थल पर कार्यों की प्रसंशा होगी. 

Happy Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुदेव को दें बधाई, भेजें ये शानदार शुभकामना संदेश

सिंह (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रिग्रही योग सिंह राशि के लिए खास माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति संभव है. साथ ही लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा. जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

मिथुन (Gemini)- त्रिग्रही योग मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से किस्मत का साथ मिलेगा. साथ ही बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. हालांकि लेनदेन को लेकर सतर्क रहना होगा. परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा. निजी व्यापार में अतिरिक्त मुनाफा हो सकता है.

Advertisement

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, राशि के अनुसार इन चीजों का दान करना होता है बेहद शुभ

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'
Topics mentioned in this article