Somvati Amavasya: माघ माह में आज है सोमवती अमावस्या, ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि साख तौर पर सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने की विधि.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या के दिन आज ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक
नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे माघी अमावस्या (Maghi Amavasya 2022) और मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक रूप से अमावस्या के दिन स्नान-दान का बड़ा ही महत्व है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि साख तौर पर सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है. सनातन परंपरा में सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.

अबकी बार माघ मास में सोमवती और भौमवती अमावस्या का अनोखा संयोग बना है. विवाहित स्त्रियों द्वारा पतियों की दीर्घायु कामना के लिए इस व्रत का विधान है. यह अमावस्या स्नान, दान के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने की विधि.

सोमवती अमावस्या का महत्व 

सोमवती अमावस्याव के दिन स्नान-दान करने का विशेष महत्व होता है. अगर पवित्र सरोवरों में स्नान करना संभंव नहीं हो तो नहाने के पानी में ही कुछ बूंदें गंगा जल की मिला लें. इस दिन महिलाएं संतान और जीवनसाथी की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं पीपल का विधि-विधान सें पूजन करती हैं. मान्यता है कि पीपल के वृक्ष के मूल भाग में भगवान श्री हरि विष्णु, अग्रभाग में ब्रह्मा और तने में भगवान शिव का वास होता है, इसलिए सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा का महत्व है. कहते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव का अभिषेक पूरे नियम से करने से वह प्रसन्न होकर सौभाग्य का वरदान देते हैं.

Advertisement

ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक

सोमवती अमावस्या के दिन प्रातः पैरों के नीचे आक के पत्ते सिर और माथे पर रखकर भगवान शिव का ध्यान करते हुए स्नान करें.
अब शिवालय जाकर जल में दूध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. 
शिवजी को बेलपत्र और धतूरा अर्पित करें. 
अगर शिवालय जा पाना संभव न हो तो घर पर ही मिट्टी का शिवलिंग बनाकर अभिषेक करें.
जो लोग घर में पारद शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं, वह इस शुभ संयोग का लाभ उठा सकते हैं. 
घर पर पारद शिवलिंग की पूजा करना भी उत्तम रहेगा.

Advertisement

सोमवती अमावस्या पर दान पुण्य करना उत्तम 

सोमवती अमावस्या के दिन अन्न का दान करें. आप अपनी श्रद्धा अनुसार चावल, दाल, नमक, तिल का दान कर सकते हैं. 
पितृ तर्पण के लिए सोमवती अमावस्या का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए दोपहर के समय पितरों की शांति के लिए पूजा करें.

Advertisement

पीपल की पर‍िक्रमा देती है फल

माना जाता है कि सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ को भंवरी दी जाती है. कहते हैं ऐसा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन खूब दान करना चाहिए. इसके साथ ही सूत से 108 पीपल की परिक्रमा लगानी चाहिए. सोमवती अमावस्या के दिन पीपल का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Air Force ने 23 मिनट में Pakistan के Chinese Defence System का किया खात्मा