इस दिन मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या, नोट कर लें सही तारीख, इंद्र योग का बन रहा दुर्लभ संयोग

Somvati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में पितरों के तर्पण के लिए सोमवती अमावस्या सबसे शुभ तिथियों में से एक मानी जाती है. इस साल सोमवती अमावस्या कब मनाई जाएगी और इसके किस तरह के प्रभाव पड़ेंगे, जानिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Somvati Amavasya Kab Hai: अमावस्या पर इस तरह कर सकते हैं पूजन.

Somvati Amavasya 2024: हर साल कृष्ण माह पक्ष की अमावस्या तिथि पर सोमवती अमावस्या पड़ती है जो इस बार 8 अप्रैल को होगी. सोमवार होने के कारण ये सोमवती अमावस्या कहलाएगी. गरुड़ पुराण में वर्णन है कि सोमवती अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करना सबसे उत्तम माना जाता है. इतना ही नहीं इस दिन विधि-विधान से पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष (Pitra Dosh) से भी मुक्ति मिलती है, साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में सोमवती अमावस्या पर आपको किस तरह से तर्पण करना चाहिए और इस दिन कौन से योग बन रहे हैं, जानें यहां. 

Ram Navami 2024: कब है राम नवमी, जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में

सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त और संयोग 

हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवती अमावस्या की शुरुआत 8 अप्रैल, 2024 को देर रात 3:21 पर शुरू होगी जो 8 अप्रैल को रात 11:50 पर खत्म हो जाएगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 8 अप्रैल को ही सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सालों बाद सोमवती अमावस्या पर इंद्र योग (Indra Yog) बनने जा रहा है, जो शाम 6:14 तक रहेगा. कहते हैं कि इंद्रयोग में पूजा पाठ और शुभ काम करने से आपको मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इंद्रयोग में भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आए सभी दुख और संकट का नाश होता है.

इस तरह करें सोमवती अमावस्या की पूजा

सोमवती अमावस्या की के दिन पूजा करने के लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. आप चाहे तो सोमवती अमावस्या के दौरान गंगा या अन्य नदियों में स्नान भी कर सकते हैं. इसके बाद सोमवती अमावस्या पर देवों के देव महादेव और जगत जननी आदिशक्ति मां पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ उन्हें फल मिठाई आदि अर्पित करें और व्रत का संकल्प लें. कहते हैं कि शिवाजी का मां पार्वती के संग रुद्राभिषेक करने से जातकों को अक्षय फल की प्राप्ति होती है, ऐसे में सोमवती अमावस्या पर आप पार्वती जी और शिवजी का रुद्राभिषेक भी करवा सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article