Surya Grahan 2022: गोवर्धन पूजा के दिन इतने बजे तक रहेगा सूर्य ग्रहण, यहां जानिए कब से कब तक रहेगा सूतक

Surya Grahan 2022: इस बार सूर्य ग्रहण गोवर्धन पूजा के दिन लगने जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि सूर्य ग्रहण का सूतक कब से कब तक रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Surya Grahan 2022 Time: सूर्य ग्रहण का सूतक इस समय तक रहेगा.

Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण हो या फिर चंद्र ग्रहण इनका ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 25 अक्टूबर 2022 को यानी गोवर्धन पूजा के दिन सूर्य ग्रहण (Surya Grahan on Govardhan Puja) लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 03 मिनट की होगी. यह सूर्य इस वजह से खास है क्योंकि इसका सूतक (Surya Grahan Sutak) दिवाली की रात से ही शुरू होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) बेहद प्रभावशाली साबित होगा. दिवाली पर्व के बीच में सूर्य ग्रहण लगने लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse Timing) कब से कब तक लगेगा और इसके सूतक काल की अवधि क्या रहेगी. आइए जानते हैं कि गोवर्धन पूजा के दिन लगने वाले सूर्य ग्रहण के बारे में जरूरी जानकारियां.

सूर्य ग्रहण 2022 टाइम | Surya Grahan 2022 Timing

पंचांग के अनुसार, इस बार सूर्य ग्रहण गोवर्धन पूजा के दिन लगने जा रहा है. इस साल गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर, 2022 को है. सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 22 मिनट से शुरू होगा. वहीं इस सूर्य ग्रहण की समाप्ति शाम 6 बजकर 25 मिनट पर होगी.  इस सूर्य ग्रहण का मोक्ष होने से पहले ही सूर्यास्त हो जाएगा. ऐसे में भारत में सूर्यास्त के समय ही ग्रहण का मोक्ष माना जाएगा.

Surya Grahan 2022: जल्द लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 5 राशि वालों को रहना होगा बेहद सतर्क!

Advertisement

सूर्य ग्रहण का सूतक कब से कब तक रहेगा | Surya Grahan Sutak Kaal

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पूर्व ही शुरू हो जाता है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 24 अक्टूबर यानी दिवाली की रात 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगा. ऐसे में दिवाली की रात मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना बेहद शुभफलदायी रहेगा. 

Advertisement

सूर्य ग्रहण समाप्त होने पर क्या करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद स्नाना करना चाहिए. इसके बाद पूजा-पाठ करना चाहिए, क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान देवी-देवता की मूर्तियों को स्पर्श नहीं किया जाता है. यहां तक कि इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. ग्रहण की समाप्ति के बाद दान करना शुभ माना गया है.

Advertisement

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद, यहां जानिए अपने शहर में चंद्रोदय का सही समय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश