5 राशियों के लिए बेहद अशुभ हो सकता है साल का पहला सूर्य ग्रहण

Solar Eclipse 2025 Horoscope: आइए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण पर सूर्य और शनि की युति के कारण किन राशियों को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति वृश्चिक राशि के जातकों को रिश्तों से जुड़ी परेशानी दे सकता है.

1st Solar Eclipse 2025: वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च (Kab Hai Surya Grahan)  को मीन राशि में लग रहा है और इसी दिन शनि ग्रह भी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. 29 मार्च को मीन राशि में 5 ग्रहों का मिलन हो रहा है और इसे ज्‍योतिषीय दृष्टि से शुभ नहीं कहा जा सकता है. इसके अलावा सूर्य और शनि ग्रह तीन दशक के लंबे समय के बाद एक ही साल में 2 बार युति कर रहे हैं. सूर्य और शनि की युति (Surya Aur Shani Ki Yuti) इस साल 12 फरवरी को कुंभ राशि में हुई थी और अब 29 मार्च के दिन शनि के मीन राशि में गोचर करते ही एक बार फिर सूर्य शनि युति बनाएंगे.

ज्योतिष शास्त्र में इसे बेहद महत्वपूर्ण संयोग माना जाता है. सूर्य और शनि पिता पुत्र होने के बावजूद भी शत्रु ग्रह हैं और इसलिए इन दोनों ग्रहों की युति होने से कुछ राशियों के जीवन में कष्ट बढ़ (Surya Aur Shani Ki Yuti Ka Rashiyo Par Asar)  सकते हैं. कुछ राशियों को करियर और पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य और शनि की युति अप्रैल माह के मध्य तक बनी रहेगी और इस दौरान प्रभावित राशियों को सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण पर सूर्य और शनि की युति के कारण किन राशियों को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना.

घर में लकड़ी का है मंदिर तो भूल कर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो सुख-शांति पर लग सकता है ग्रहण

Advertisement

किन राशियों के लिए नहीं ठीक है सूर्य ग्रहण

मेष राशि

सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति मेष राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष पर प्रभाव डाल सकती है. इस समय मेष राशि के जातकों को पैसे की लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है.  इस मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचें. सेहत के हिसाब से भी मध्य-अप्रैल तक का समय अच नहीं रहेगा. कार्य संबंधी तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति परेशानी ले कर आ सकती है.कर्क राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खर्च के बढ़ने से परेशानी हो सकती है. धन के निवेश में सावधानी रखने की जरूरत है. ड्राइविंग के दौरान सावधान रहें.

Advertisement
तुला राशि

सूर्य और शनि की युति तुला पारिवारिक जीवन में समस्याओं का कारण बन सकती है. इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंध के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. पति-पत्नी के बीच गलतफहमी बढ़ने के कारण इस समय अलगाव की स्थिति बनने की आशंका है. वैवाहिक जातकों को हर बात सोच-समझकर करना उचित होगा.

Advertisement
वृश्चिक राशि

सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य और शनि की युति वृश्चिक राशि के जातकों को रिश्तों से जुड़ी परेशानी दे सकता है. परिजनों के साथ बहस करने से बचने की जरूरत है. वातावरण में निगेटिविटी बढ़ सकती है. दुघर्टना की चपेट में आने की आशंका है.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों का ग्रहण के बाद खास सावधानी रखने की जरूरत है. पैसों के मामले में धोखे का सामना करना पड़ सकता है. खर्च बढ़ने के कारण धनाभाव का सामना करना पड़ सकता है.  कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके पक्ष में नहीं रह सकती है. माता-पिता की सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Budget 2025 में CM Rekha Gupta ने Traders के लिए क्या-क्या बड़े ऐलान किए? | Budget For Traders