Skand Sashti: आज रखा जा रहा है स्कंद षष्ठी का व्रत, इस विधि से पूजा करें संपन्न

Skand Sashti Puja: मान्यतानुसार स्कंद षष्ठी पर भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस व्रत को करने पर सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skand Sashti Puja Vidhi: इस तरह की जाती है स्कंद षष्ठी पर पूजा. 

Skand Sashti 2024: स्कंद षष्ठी की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस दिन भगवान कार्तिकेय (Lord Kartikeya) की परे विधि-विधान से पूजा की जाती है. माना जाता है कि स्कंद षष्ठी पर पूजा करने पर घर में सौभाग्य आता है और खुशहाली के द्वार खुल जाते हैं. इस दिन सूर्यदेव की उपासना करना भी बेहद शुभ माना जाता है. स्कंद षष्ठी पर व्रत करने से मान्यतानुसार रोगों से मुक्ति मिलती है और कष्टों का निवारण हो जाता है. संतान प्राप्ति के लिए, शत्रुओं को पराजित करने के लिए और संतान की लंबी आयु के लिए भी स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है. आज 9 सितंबर, सोमवार के दिन भक्त स्कंद षष्ठी का व्रत रख रहे हैं. जानिए इस दिन किस तरह पूजा संपन्न की जा सकती है. 

Jitiya Vrat 2024: कितने दिन बाद रखा जाएगा जितिया व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का समय

स्कंद षष्ठी की पूजा विधि | Skand Sashti Puja Vidhi 

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरूआत 8 सितंबर की रात 7 बजकर 58 मिनट पर हो रही है और इस तिथि का समापन 9 सितंबर की रात 9 बजकर 53 मिनट पर हो जाएगा. इस चलते उदयातिथि के अनुसार, स्कंद षष्ठी का व्रत 9 सितंबर के दिन ही रखा जा रहा है. 

स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा करने के लिए मान्यतानुसार सुबह उठकर स्नान किया जाता है और स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लिया जाता है. षष्ठी पूजा के लिए एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. अब भगवान के समक्ष दीपक जलाते हैं और अगरबत्ती या धूप जलाई जाती है. इसके बाद भगवान को फल और फूल चढ़ाए जाते हैं. माना जाता है कि भगवान कार्तिकेय के समक्ष कमल के फूल अर्पित करना बेहद शुभ होता है. भगवान का तिलक किया जाता है, आरती गाई जाती है, भोग लगाया जाता है, सभी में भोग का वितरण होता है और पूजा संपन्न की जाती है. 

Advertisement

मान्यतानुसार स्कंद षष्ठी के दिन कुछ चीजों का दान (Daan) करना बेहद शुभ होता है. इस दिन फल, दही, दूध, अनाज, वस्त्र और धन का दान किया जा सकता है. 

Advertisement
स्कंद षष्ठी व्रत का पारण 

स्कंद षष्ठी के व्रत का पारण व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद करना सबसे उत्तम माना जाता है. व्रत पारण के बिना स्कंद षष्ठी की पूजा को संपन्न नहीं मानते हैं. कहा जाता है कि व्रत पारण से पहले स्नान करना चाहिए और इसके बाद ही व्रत खोलना चाहिए. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Dilip Kumar की 66 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था Shahrukh Khan ने
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article