धनतेरस के दिन शुक्र प्रदोष व्रत से बन रहा है बेहद खास संयोग, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Pradosh Vrat 2023: कार्तिक माह का प्रदोष व्रत बेहद खास माना जा रहा है. इस बार कार्तिक माह में 2 शुक्र प्रदोष व्रत का योग बन रहा है. इससे व्रत करने वालों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dhanteras Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत में की जाती है शिव शंकर की पूजा.

Shukra Pradosh Vrat 2023: कार्तिक माह का प्रदोष व्रत बेहद खास माना जा रहा है. माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन धनतेरस और शुक्रवार का संयोग बन रहा है. धनतेरस (Dhanteras) और शुक्रवार दोनों ही धन की देवी लक्ष्मी जी (Goddess Lakshmi) की पूजा के लिए खास महत्व रखते हैं. शुक्र प्रदोष व्रत सौभाग्य, सुख और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है. आइए जानते हैं कब है कार्तिक माह का प्रदोष व्रत, उस दिन कौनसा शुभ संयोग बन रहा है और पूजा किस तरह की जा सकती है.

Tulsi Vivah 2023: नवंबर में इस दिन पड़ रहा है तुलसी विवाह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

कब है कार्तिक माह में प्रदोष व्रत

हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत 10 नवंबर, शुक्रवार को रखा जाएगा. इस दिन धनतेरस भी है. यही नहीं, इस बार कार्तिक माह में 2 शुक्र प्रदोष व्रत का योग बन रहा है. इससे व्रत करने वालों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. कार्तिक माह का दूसरा प्रदोष व्रत 24 नवंबर, शुक्रवार को है.

10 नवंबर को प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. प्रदोष व्रत की पूजा (Pradosh Vrat Puja) शाम को होती है. पूजा का शुभ मूहूर्त 10 नवंबर को शाम 5 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 8 मिनट तक है.

24नवंबर को प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 24 नवंबर को शाम 7 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 25 नवंबर को 5 बजकर 22 मिनट तक है. पूजा का शुभ मूहूर्त 24 नवंबर को रात 7 बजकर 6 मिनट से रात 8 बजकर 6 मिनट तक है.

प्रदोष व्रत का महत्व

मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. प्रदोष काल IPradosh Kaal) में शिवलिंग का दूध और शहद से अभिषेक करना चाहिए. इस दिन आठ दिशाओं में आठ दीये जलाने से घर में धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article