Shukra Pradosh Vrat 2022: ज्येष्ठ मास का शुक्र प्रदोष व्रत कब है, जानिए पूजा मुहूर्त और महत्व

Shukra Pradosh Vrat 2022: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखने का विधान है. ज्येष्ठ मास का प्रदोष व्रत 27 मई, शुक्रवार को रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shukra Pradosh Vrat 2022: मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Shukra Pradosh Vrat 2022: हिंदी कैलेंडर के तीसरे महीने ज्येष्ठ (Jyeshtha) की शुरुआत हो चुकी है. प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Trayodashi) तिथि को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखने का विधान है. ज्येष्ठ मास का प्रदोष व्रत 27 मई, शुक्रवार को रखा जाएगा. प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat 2022) कहा जा रहा है. मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat) करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. आइए जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत महत्व के बारे में.

ज्येष्ठ शुक्र प्रदोष व्रत  | 2022 Shukra Pradosh Vrat 2022

पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 27 मई, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. इस दिन त्रयोदशी तिथि की शुरुआत दिन में 11 बजकर 47 मिनट से होगी. जबकि त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 28 मई को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर होगी. शुक्र प्रदोष व्रत 27 मई को रखा जाएगा, क्योंकि प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त इस दिन शाम से है.

शुक्र प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त | Shukra Pradosh Vrat Puja Muhurat

पंचांग के मुताबिक शुक्र प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूजा के लिए 02 घंटे 02 मिनट का समय है. ऐसे में जो भक्त शुक्र प्रदोष व्रत रखेंगे, वे 27 मई को शाम 7 बजकर 12 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट के बीच शिवजी की पूजा कर सकते हैं. 

Advertisement

शुक्र प्रदोष व्रत का महत्व | Shukra Pradosh Vrat Significance

धार्मिक मान्यता है कि जो लोग शुक्र प्रदोष का व्रत रखते हैं. उनका दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. कहा जाता है कि इस व्रत को विधिवत रखने से सुख, संपत्ति, सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके अलावा लोग पुत्र प्राप्ति की कामना से भी प्रदोष व्रत रखते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

सिटी सेंटर : कोर्ट ने अजय मिश्र को हटाया, अब ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार गिराने की याचिका दाखिल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024