Rudraabhishek tithi in sawan 2025: सावन के महीने में इन तिथियों पर करिए रुद्राभिषेक, मिलेगा पूर्ण फल!

इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त को समाप्त. ऐसे में आइए जानते हैं रुद्राभिषेक के लिए सावन के महीने में कौन सी तिथियां बहुत शुभ हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मान्यता है इससे व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष का रास्ता आसान हो जाता है.  

Rudra abhishek significance : सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए है. इस दौरान पूजा-पाठ, व्रत और रुद्राभिषेक करना बहुत फलदायी माना जाता है. यही कारण श्रावम मास में लोग घर पर या फिर मंदिर में रुद्राभिषेक जरूर कराते हैं. इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त को समाप्त. ऐसे में आइए जानते हैं रुद्राभिषेक के लिए सावन के महीने में कौन सी तिथियां (shubh rudraabhishek tithi 2025) बहुत शुभ हैं...

Solar Eclipse 2025 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है इस दिन, क्या भारत में दिखाई देगा?

रुद्राभिषेक के लिए शुभ तिथियां 2025 - Auspicious dates for Rudrabhishek 2025

आपको बता दें कि सावन के महीने में भगवान शिव के रुद्र रूप को विभिन्न सामग्रियों, जैसे दूध, जल, दही, घी से किया जाता है. यह बहुत शुभ होता है. मान्यता है इससे व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष का रास्ता आसान हो जाता है.  यह आपके ग्रह दोषों को शांत करने के लिए बहुत अच्छा साबित होता है. वहीं, रुद्राभिषेक कराने से जीवन से नकारात्मक शक्तियां भी दूर होती हैं. यह पूजा विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत शुभ फलदायी है. 

Advertisement

वर्ष 2025 में रुद्राभिषेक के लिए शुभ तिथियां- Auspicious dates for Rudrabhishek in the year 2025:

  • पहला सावन सोमवार - 14 जुलाई 2025
  • दूसरा सावन सोमवार - 21 जुलाई 2025
  • तीसरा सावन सोमवार - 28 जुलाई 2025
  • चौथा सावन सोमवार - 4 अगस्त 2025
  • सावन शिवरात्रि - 23 जुलाई 2025
  • नाग पंचमी - 29 जुलाई 2025

सावन पहला सोमवार शुभ मुहूर्त - Sawan first somwar vrat muhurat 2025

आपको बता दें कि सावन का पहला व्रत 14 जुलाई को रखा जाएगा. सावन के पहले सोमवार पर पूजा के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त सुबह 11:38 मिनट से दोपहर 12:32 तक रहेगा. इस दिन त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. 

Advertisement
  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:16 मिनट से 5:4 मिनट तक रहेगा.
  • अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:5 मिनट से 12:58 मिनट तक रहेगा.
  • अमृत काल मुहूर्त दोपहर 12:1 मिनट से 1:39 मिनट तक रहेगा.
  • प्रदोष काल मुहूर्त शाम 5:38 मिनट से 7:22 मिनट तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top News | Kolkata Rape Case: पीड़िता ने गिड़गिड़ाकर मांगा इन्हेलर.. Court में बड़े खुलासे | Monojit
Topics mentioned in this article