Laddo gopal ko kisi ko gift karna chaiyea ya nahin : जब भी कोई खास मौका होता है आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार जरूर भेजते हैं. भेंट में सामान्यत: लोग वस्तु या फिर पैसे देते हैं. उपहार वही चीज दी जाती है, जो उस व्यक्ति के काम आ सके, जसका उपयोग हो. ऐसे में लोग कई बार तोहफे में भगवान की प्रतिमा भी गिफ्ट कर देते हैं. आजकल लड्डू गोपाल भेंट करने का ट्रेंड चल पड़ा है, ऐसे में आइए जानते हैं यह सही या फिर गलत...
क्या लड्डू गोपाल गिफ्ट में देना चाहिए - Should Laddu Gopal be gifted?
वास्तु और विज्ञान के अनुसार कुछ वस्तुएं गिफ्ट देना अच्छा माना जाता है. लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें देने के बाद आपका नुकसान हो सकता है. इसको लेकर निमाई की पाठशाला इंस्टाग्राम एकाउंट शेयर वीडियो में बताया गया है कि उपहार के रूप में ठाकुर जी केवल गुरुदेव ही दे सकते हैं. आजकल जो ट्रेंड चल रहा है न गिफ्ट के रूप में लड्डू गोपाल दे दिया यह बड़ा अपराध है. क्योंकि आपको नहीं पता है कि जिनको आप लड्डू गोपाल उपहार के रूप में दे रहे हैं उनके घर में सात्विकता है कि नहीं, वो सेवा करना चाहते हैं कि नहीं इसलिए आप किसी को ठाकुर जी उपहार में न दें. आप अगर किसी को आध्यात्मिक चीज देना ही चाहते हैं तो फिर चित्रपट ठाकुर जी का दीजिए. इसकी पूजा में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. चित्रपट से ठाकुर जी की पूजा का अभ्यास कर सकते हैं. एकबार जब आप इसमें पारंगत हो जाएं तो फिर आप गुरुदेव से आग्रह करके ठाकुर जी को घर ला सकते हैं. ठाकुर जी उपहार से पाए नहीं जा सकते हैं उन्हें भजन और साधना से प्राप्त किया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)