Shirdi Sai Baba: इस आरती के बिना अधूरी मानी जाती है साईं बाबा की पूजा

गुरुवार (Thursday) का दिन साईं बाबा (Sai Baba) को समर्पित है और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए लोग इस दिन व्रत (Fast) रखते हैं. साईं बाबा की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा जरूर करें. पूजा समाप्ति के बाद ये आरती जरूर पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shirdi Sai Baba: गुरुवार को साईं बाबा की पूजा के दौरान जरूर पढ़ें ये आरती
नई दिल्ली:

गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित होता है और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए लोग इस दिन व्रत रखते हैं. कहते हैं कि शिरडी के साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) की जो भी मन से पूजा करता है या फिर उन्हें केवल याद करता है, वह उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं. गुरुवार के दिन साईं भक्त साईं बाबा के मंदिर में विशेष पूजा आराधना करते हैं और दान भी करते हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से साईं बाबा प्रसन्न हो जाते हैं. कहा जाता है कि साईं बाबा ने हमेशा दूसरों की मदद करना, प्रेम, क्षमा, आंतरिक शांति, दान, संतोष और गुरु पूजा के साथ भगवान की पूजा करने की शिक्षा दी है. साईं बाबा की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा जरूर करें. पूजा समाप्ति के बाद ये आरती जरूर पढ़ें.

शिरडी साईं बाबा की आरती | Aarti Of Sai Baba

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥

शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय...॥

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।

फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥

कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय...॥

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।

सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥

भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय...॥

Shirdi Sai Temple: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित है साईं बाबा का ये मंदिर, आप भी कर सकते हैं दर्शन

हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।

रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥

अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय...॥

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।

गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥

अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय...॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article