Sheetala Ashtami: शीतलाष्टमी का व्रत आज, मान्यतानुसार ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sheetala Ashtami: शीतलाष्टी के व्रत में भक्त माता शीतला की पूजा-अर्चना करते हैं. शीतला अष्टमी व्रत (Sheetala Ashtami Vrat) के दौरान देवी मां को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वैशाख महीने की शीतलाष्टमी (Sheetala Ashtami 2022) का व्रत 23 अप्रैल को यानी आज है.

Sheetala Ashtami: प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को शीतलाष्टमी (Sheetala Ashtami) का व्रत रखा जाता है. इस महीने की शीतलाष्टमी (Sheetala Ashtami 2022) का व्रत 23 अप्रैल को यानी आज है. शीतलाष्टी के व्रत में भक्त माता शीतला की पूजा-अर्चना करते हैं. शीतला अष्टमी व्रत (Sheetala Ashtami Vrat) के दौरान देवी मां को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है. आइए जानते हैं शीतलाष्टमी व्रत का शुभ मुहूर्त और विधि. 


शीतला अष्टमी शुभ मुहूर्त (Sheetala Ashtami Shubh Muhurat) 

पंचांग के मुताबिक आज अष्टमी तिथि है और यह पूरे दिन रहेगी. ऐसे में आज पूरे दिन मां शीतला की पूजा की जा सकती है. 

शीतला अष्टमी पूजा विधि ( Sheetala Ashtami Puja Vidhi)

सुबह स्नान से निवृत होकर व्रत और पूजा का संकल्प लें. इसके बाद माता की प्रतिमा या तस्वीर पर सामने शुद्ध आसन पर बैठ जाएं. फिर फूल, अक्षत, धूप, दीप इत्यादि पूजन सामग्री इक्ट्टा कर लें. फिर 'श्मम गेहे शीतलारोगजनितोपद्रव प्रशमन पूर्वकायुरारोग्यैश्वर्याभिवृद्धिये शीतलाष्टमी व्रतं करिष्येश्' मंत्र से संकल्प लें. अगर आप इस मंत्र का उच्चारण ना कर पाएं तो मन ही मन शीतला माता का ध्यान करते हुए संकल्प लें. इसके बाद शीतला माता की पूजा शुरू करें. शीतला माता को फूल, सिंदूर और वस्त्र इत्यादि चढ़ाएं. इसके बाद बासी मीठे चावल का भोग लगाएं. फिर जल अर्पित करें और  धूप-दीप से शीतला माता की आरती करें. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला