Shardiya Navratri 2023: जानिए कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, इस मुहूर्त में की जा सकेगी घटस्थापना

Shardiya Navratri Date: इस साल शारदीय नवरात्रि किस दिन से शुरू हो रही है, किस मुहूर्त में की जा सकेगी घटस्थापना और कैसे करें मां दुर्गा का स्वागत जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shardiya Navratri Kab Hai: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की होती है पूजा. 

Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का अत्यधिक महत्व होता है. साल में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं जिनमें चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि शामिल हैं. नवरात्रि पर मान्यतानुसार मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है. भक्त मां का घर में घटस्थापना के साथ स्वागत करते हैं और अष्टमी, नवमी या दशमी तिथि पर कन्याओं को कंजक खिलाने के साथ नवरात्रि की पूजा का समापन करते हैं. नवरात्रि के नौ दिन तो कोई एक से दो दिन देवी मां के लिए उपवास रखता है. जानिए शारदीय नवरात्रि किस दिन से शुरू हो रही है और घटस्थापना किस वक्त की जा सकेगी. 

Apara Ekadashi: आज है अपरा एकादशी, जानिए पूजा विधि और अगले दिन परायण का शुभ मुहूर्त 

शारदीय नवरात्रि कब शुरू हो रही है 

पंचांग के अनुसार अश्विन मां के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाती है और दशमी तिथि पर इसका समापन होता है. साल 2023 में अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि पड़ रही है. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 14 अक्टूबर की रात 11 बजकर 25 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 16 अक्टूबर की सुबह 1 बजकर 13 मिनट पर होगा. 

उदया तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होगी जोकि 15 अक्टूबर के दिन है. इसका अर्थ है कि साल 2023 में शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस दिन घटस्थापना (Ghatasthapana) का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस 46 मिनट की अवधि में घटस्थापना करना बेहद शुभ रहेगा, हालांकि घटस्थापना आमतौर पर पूरा दिन ही की जा सकती है. 

Advertisement

नवरात्रि की घटस्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री (Maa Shailputri) का होता है और इस दिन मां शैलपुत्री के अनुसार ही भक्त पूजा संपन्न करते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji में जाने 5000 रुपये में अच्छा Wireless Charger | ASK TG
Topics mentioned in this article