दुर्गा पंचमी से लेकर विसर्जन तक आपको किस तरह और किस समय पूजा करनी चाहिए, यहां जानिए डिटेल

पंचमी (Durga Panchami) से लेकर दुर्गा विसर्जन तक का हर दिन शुभ और खास होता है. आइए हम आपको बताते हैं इन दिनों का महत्व और इनके शुभ मुहूर्त.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Shardiya Navratri 2023: इस समय पूरे भारत में नवरात्रि की धूम नजर आ रही है. 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) इस बार पूरे 9 दिन तक रहेगी और 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी (Vijayadashmi) का त्योहार मनाया जाएगा. नवरात्रि के हर दिन दुर्गा मां के अलग-अलग रूप की पूजा होती है, ऐसे में पंचमी से लेकर दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) तक का शुभ मुहूर्त क्या है,आइए हम आपको बताते हैं. 

शारदीय नवरात्रि पंचमी 

शारदीय नवरात्रि 2023 में पंचमी का त्योहार 19 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा. पंचमी की तिथि 19 अक्टूबर मध्य रात्रि 1:12 से शुरू होगी और 20 अक्टूबर देर रात 12:31 तक रहेगी.

शारदीय नवरात्रि छठा दिन 

शारदीय नवरात्रि 2023 का छठा दिन 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसकी तिथि 20 अक्टूबर मध्य रात्रि 12:31 से शुरू होगी और 20 अक्टूबर रात्रि को 11:24 तक रहेगी.

शारदीय नवरात्रि सप्तमी 

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है, यह तिथि इस बार 20 अक्टूबर रात 11:24 से शुरू होगी और 21 अक्टूबर रात 9:53 तक रहेगी.

शारदीय नवरात्रि अष्टमी तिथि 

अष्टमी तिथि को कुंवारी पूजा के नाम से भी जाना जाता है, यह इस बार 22 अक्टूबर 2023 को मनाई जाएगी. जिसकी तिथि 21 अक्टूबर रात 9:53 से शुरू हो जाएगी, जो कि 22 अक्टूबर शाम 7:58 तक रहेगी.

शारदीय नवरात्रि महानवमी

शारदीय नवरात्रि की नवमी का विशेष महत्व होता है, इसकी तिथि 22 अक्टूबर 2023 रात 7:58 से शुरू होगी और नवमी की तिथि 23 अक्टूबर शाम को 5:54 तक ही रहेगी.

Advertisement

विजयदशमी और दुर्गा विसर्जन 

शारदीय नवरात्रि के 9 दिन के बाद दशमी पर सिंदूर खेला, विसर्जन और रावण दहन का त्योहार मनाया जाता है, यह तिथि 23 अक्टूबर 2023 को शाम 5:54 से शुरू होगी और 24 अक्टूबर 2023 को 3:14 तक ही रहेगी. दुर्गा विसर्जन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर सुबह 5:44 से सुबह 8:03 तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article