Navratri 2022 Bhajan: नवरात्रि में इन भजनों से मां दुर्गा को प्रसन्न, बरसेगी विशेष कृपा!

Navratri 2022 Bhajan in Hindi: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए ये भजन खास हैं. आइए जानते हैं मां दुर्गा के प्रिय भजन.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Navratri 2022 Bhajan in Hindi: मान्यतानुसार नवरात्रि के दौरान जिस घर में भजन होते हैं, वहां मां दुर्गा का वास होता है.

Navratri 2022 Bhajan Lyrics: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की उपासना के लिए होता है. भक्त इस दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं. इसके साथ ही घरों में मां दुर्गा के भजन (Maa Durga Bhajan) किए जाते हैं. भक्त पूजा-पाठ के अलावा मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भजन-आरती करते हैं. मां दुर्गा की भक्ति और भजन से पूजा नवरात्र खुशहाल नजर आता है. कहते हैं कि नवरात्रि के दौरान जिस घर में भजन होते हैं, वहां मां दुर्गा का वास होता है. ऐसे में आप भी नवरात्रि के 9 दिन इन खास भजनों से मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं मां दुर्गा के 3 स्पेशल भजन.

नौ दिन का त्यौहार है आया | Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya

नौ दिन का त्यौहार है आया, ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया नौ दिन का त्यौहार है आया
नौं दिन का त्यौहार 

प्रथम शैलपुत्री की पूजा, ब्रम्हचारणी का दिन दूजा
माँ चंद्रघंटा की सेवा, करके सब सुख पाया
नौं दिन का त्यौहार है आया, नौं दिन का त्यौहार

Advertisement

चौथे दिन कुष्मांडा भक्ति, स्कंदमाता पंचम शक्ति
और छठा दिन कात्यायनी का, करदे कंचन काया
नौं दिन का त्यौहार है आया, नौं दिन का त्यौहार

Advertisement

सप्तम दिन शिव कालरात्रि, अष्टम दिन महागौरी माया
सिद्धिदात्री का नौवा दिन, अपरम्पार है माया
नौं दिन का त्यौहार है आया, नौं दिन का त्यौहार।।

Advertisement

नौ दिन त्यौहार है आया, ध्यान करो माँ नवदुर्गा का
जिसने जगत बनाया, नौ दिन का त्यौहार है आया
नौं दिन का त्यौहार ॥

Advertisement

Navratri 2022 Lucky Colours: नवरात्रि के 9 लकी कलर, जानें मां दुर्गा की पूजा में किस रंग का कपड़ा पहनना रहेगा शुभ

बारिशों की छम छम में | Barisho Ki Cham Cham Mein

बारिशों की छम छम में
बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए हैं
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे
बिजली कड़क रही है
हम थम के आए है 
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे 
कोई बूढी माँ के संग आया
कोई तनहा हुआ तैयार 
कोई आया भक्तो की टोली में
कोई पूरा परिवार 
सबकी आँखे देख रही
कब पहुंचे तेरे द्वार
छोटे छोटे बच्चो को
संग लेकर आए है

बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे

काली घनघोर घटाओ से
जम जम कर बरसे पानी 
आगे बढ़ते ही जाना है
भक्तो ने यही है ठानी ।
सबकी आस यही है
के मिल जाए तेरा प्यार 
भीगी भीगी पलकों पर
सपने सजाए है 

बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है 
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे 

तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे
रहते है लगे मेले 
मीठा फल वो ही पाते है
जो तकलीफे झेले 
दुःख पाकर ही सुख मिलता है
भक्ति का ये सार 
मैया तेरे दरश के
दिवाने आए हैं

बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है 
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियां सबकी भर दे 

रिम झिम ये बरस रहा पानी
अमृत के लगे समान 
इस अमृत में भीगे पापी
तो बन जाए इंसान 
कर दे मैया रानी कर दे
हमपे भी उपकार 
हमने भी जयकारे
जम जम के लगाए है 

बारिशों की छम छम में
तेरे दर पे आए है 
मेहरावाली मेहरा कर दे
झोलियाँ सबकी भर दे 

Navratri 2022 Lucky Zodiac: इस नवरात्रि 4 राशि वालों पर रहेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा, हर इच्छा होगी पूरी!

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है  | Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है
जिंदगी मिलती है रोतों को हंसी मिलती है

इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है
बजते सितारों से मीठी पुकारो से
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है

मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है
रक्षा करती है भक्त अपने की
बात सच्ची करती उनके सपनो की
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है

रोता हुआ आये जो हंसता हुआ जाता है
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को
पाप कट जाये चरण छूने से
महकती है दुनिया मां धुने से
फिर तो मां ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD
Topics mentioned in this article