Shardiya navratri 2022 : इस बार नवरात्रि कितने दिन की होगी यहां जानिए नवमी तिथि

Navratri 2022 : इस बार नवरात्रि कितने दिन की होगी यह भी जान लेना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इस बार शारदीय नवरात्रि कब से कब तक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vrat 2022 : शारदीय नवरात्रि का समापन 05 अक्टूबर को होगा.

Navratri date 2022 : सितंबर का महीने में इस बार कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं जिसमें से नवरात्रि का व्रत (navratri vrat) भी शामिल है. इस बार शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) 26 सितंबर से शुरू हो रही है. ऐसे में लोगों ने घर की साफ सफाई शरू कर दी है. लेकिन इस बार नवरात्रि कितने दिन की होगी यह भी जान लेना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इस बार शारदीय नवरात्रि कब (When navratri start) से कब तक है.

शारदीय नवरात्रि कितने दिन की होगी

- 26 सितंबर - मां शैलपुत्री की पूजा, 27 सितंबर - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, 28 सितंबर - मां चंद्रघंटा की पूजा, 29 सितंबर- मां कुष्मांडा की पूजा, 30 सितंबर- मां स्कंदमाता की पूजा, 01 अक्टूबर- मां कात्यायनी की पूजा, 02 अक्टूबर- मां कालरात्रि की पूजा, 03 अक्टूबर- मां महागौरी की पूजा, 04 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री की पूजा, 05 अक्टूबर- विजयादशमी या दशहरा.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन यानी 26 सितंबर को शुक्ल योग सुबह 8 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. इसके बाद ब्रह्म योग शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, शुक्ल व ब्रह्म योग में पूजा करना शुभ और फलदायी होता है.

- शारदीय नवरात्रि का समापन 05 अक्टूबर को होगा. इस तारीख को बुधवार है. देवी भागवत पुराण के अनुसार नवरात्र का आखिरी दिन से पता चलता है कि मां दुर्गा का प्रस्थान किस सवारी पर होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

जरीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नज़र, नए स्टाइल में लगी बेहद खूबसूरत 


 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध