Kaala Dhaaga : काला धागा हाथ या पैर पर इस दिन बांधेंगे तो कई बीमारियां होंगी दूर, मिलेगा ये लाभ

How to tie black thread on leg : चलिए जानते हैं कि शनिवार के दिन किस अंग पर काला धागा पहनने से क्या होता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Kaala Dhaaga : काला धागा हाथ या पैर पर इस दिन बांधेंगे तो कई बीमारियां होंगी दूर, मिलेगा ये लाभ
Kaala Dhaaga : ज्योतिष के अनुसार काला रंग और काला धागा शनिदेव (shannidev) का प्रतिनिधित्व करते हैं..
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शनिवार के दिन किस अंग पर काला धागा पहनने से क्या होता है.
  • दुल्हन के दाएं पैर में भी काला धागा बांधा जाता है.
  • दंपत्ति को बाएं हाथ की अनामिका उंगली में काला धागा बांधना चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Kaala Dhaga Remedies: आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों के हाथ पैरों या गले में काला धागा बंधा (kaala dhaga)होता है. काला धागा शनिवार (saturday) के दिन पहना जाता है और इसे बांधने से नकारात्मक शक्तियों के दूर होने की बात कही जाती है. ज्योतिष शास्त्र में काले धागे को शनिदेव का कारक कहा गया है. ज्योतिष कहता है कि काला रंग और काला धागा शनिदेव (shannidev) का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए शनिवार के दिन शरीर के अंग में काला धागा बांधने से शनिदेव रक्षा करते हैं. चलिए जानते हैं  कि शनिवार के दिन किस अंग पर काला धागा पहनने से क्या होता है.

20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण पर यहां जानें किस की राशि पर पड़ने वाला है खास प्रभाव

गर्भवती के पैर में काला धागा (Black thread on pragnent lady foot)


गर्भवती महिला को अक्सर पैरों में दर्द की शिकायत रहती है. ऐसे में अगर शनिवार के दिन एक काला धागा उसके पैर में बांध दिया जाए और उसमें सात गांठ लगा दी जाएं तो प्रेग्नेंट महिला को पैरों में होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है. इसके अलावा दुल्हन के दाएं पैर में  भी काला धागा बांधा जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से दुल्हन बुरी नजर और बुरी शक्तियों से बच पाती है और ससुराल में उसके शुभ कदम पड़ते हैं.

April में महावीर जयंती, प्रदोष व्रत और आने वाली है मासिक शिवरात्रि, यहां जानें पूरे महीने के त्योहार

बीमारी दूर करता है काला धागा   (kaala dhaga reduce illness)


कहते हैं कि घर में अगर कोई सदस्य बार बार बीमार पड़ रहा है तो शनिवार के दिन उसकी कमर में काला धागा बांध देना चाहिए.  इससे धीरे धीरे उसकी तबियत बिलकुल ठीक हो जाएगी और उसकी लंबी बीमारी भी दूर हो जाएगी. शनिवार के दिन हाथ में काला धागा बांधने से जिंदगी में प्रयासों के फल मिलने शुरु हो जाते हैं. वहीं गले में काला धागा बांध कर उसमें छोटा सा चाकू लटकाने से घर में छाई निगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है.  घर में अगर दांपत्य जीवन में रोज रोज कलह होती है तो दंपत्ति को बाएं हाथ की अनामिका उंगली में छोटा सा काला धागा बांध लेना चाहिए, इससे कलह खत्म होगी और आपसी प्रेम के बढ़ने के योग बनेंगे.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को झंडेवालान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Featured Video Of The Day
Lucknow News: UP की राजधानी लखनऊ में बरसाती पानी में खुले नाले में एक शख्स बह गया, मौत
Topics mentioned in this article