Shani Upay: शनि दोष और साढ़ेसाती से राहत के लिए मंगलवार को करें शनि के ये खास उपाय

शनि दोष या साढ़ेसाती के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि के प्रकोप से राहत पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इनमें मंगलवार को किए जाने वाले उपायों को सर्वोतम माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्त मुखी रुद्राक्ष शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है.

Shani Upay: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि देव (Shani)  को न्याय का ग्रह माना गया है. शनि देव कर्मों के अनुसार अच्छा या बुरा फल प्रदान करते हैं. शनि दोष या साढ़ेसाती के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि के प्रकोप से राहत पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इनमें मंगलवार को किए जाने वाले उपायों को सर्वोतम माना गया है. आइए जानते हैं मंगलवार को कौन से शनि उपाय (hani Upay) करने से शनि दोष और साढ़ेसाती से मिल सकती है राहत.

हनुमान चालीसा का पाठ

शनि दोष और साढ़ेसाती के प्रभावों से राहत पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे शनि देव की क्रूर दृष्टि से बचाव होता है. हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से शनि के प्रभावों से मुक्ति मिल सकती है.

शनि मंत्र का जाप

दोष और साढ़ेसाती के प्रभावों से राहत पाने के लिए शनि मंत्र का जाप करना भी लाभदायक होता है. हर मंगलवार को शनि मंत्र ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: का जाप करने से शनि देव कृपा करते हैं. शनि दोष से मुक्ति के लिए इस मंत्र के नियम से हर मंगलवार को पाठ करना चाहिए.

तेल और छाया पात्र का दान

मंगलवार के दिन तेल और छायापात्र का दान करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष का प्रभाव कम होता है. छाया पात्र दान के लिए मिट्टी के बर्तन में सरसों का तेल लेकर उसमें अपनी परछाई देखें और उसे किसी को दान दें. छाया पात्र का दान शनि दोष से मुक्ति का प्रभावाशाली उपाय है.

सप्त मुखी रुद्राक्ष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्त मुखी रुद्राक्ष शनि देव का प्रतिनिधित्व करता है. सप्त मुखी रुद्राक्ष धारण करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है जिससे शनि दोष और साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्ति मिलती है. सप्त मुखी रुद्राक्ष को गंगा जल से धोकर मंगलवार को धारण करने से शनि के प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani
Topics mentioned in this article