Shani Trayodashi 2024: दिसंबर की इस तारीख को मनाई जाएगी शनि त्रयोदशी, ऐसे करें पूजा

Shani pradosh vrat 2024 : इस दिन आप शनि मंदिर में जाकर शनि देव का दर्शन जरूर करें. साथ ही हाथ जोड़कर आने वाले नया साल अच्छा हो इसकी भी प्रार्थना करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप शनि प्रदोष व्रत रख सकते हैं औऱ शनि देव को खुश. 

Shani upay : शनि त्रयोदशी को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा पाठ करने से शनि देव प्रसन्न (shani dev) होते हैं. साथ ही इससे शनि ग्रह का नकारात्मक असर भी आपके जीवन पर नहीं पड़ता है. इस दिन शनि देव के साथ महादेव की भी पूजा की जाती है. इस साल शनि त्रयोदशी कब (when is shani pradosh vrat) है; आगे आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, ताकि आप विधिपूर्वक पूजा शनि देव की कर सकें. 

साल 2025 में कब होगी पहली पूर्णिमा, यहां जानिए जनवरी से दिसंबर तक के व्रत, स्नान और दान की पूरी जानकारी

कब है शनि प्रदोष व्रत 2024 - when is Shani Pradosh Vrat in 2024

आपको बता दें कि शनि त्रयोदशी (shani tryodashi tithi) को शनि प्रदोष व्रत के नाम से भी जानते हैं. इस साल शनि त्रयोदशी 28 दिसंबर को है. इस दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव की मूर्ति पर सरसों तेल, काला तिल और नीले रंग का फूल जरूर अर्पित करें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि प्रदोष व्रत के दिन शाम के समय पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीप जलाना चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. 

शनि की साढ़ेसाती ढैय्या (shani sadhesati) के प्रभाव को कम करने के लिए शनि त्रयोदशी पर शनि से जुड़ी चीजें, जैसे काला तिल, काला कपड़ा, काली उड़द, सरसों तेल, लोहा, जूते-चप्पलों का दान कर सकते हैं.

इस दिन आप शनि मंदिर में जाकर शनि देव का दर्शन जरूर करें. साथ ही हाथ जोड़कर आने वाले नया साल अच्छा हो इसकी भी प्रार्थना करें. वहीं, आप शनि देव से प्रार्थना करते समय उनकी आंखों में न देखें बल्कि शीष झुकाकर जो भी मांगना है मांगें. इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप शनि प्रदोष व्रत रख सकते हैं और शनि देव को खुश. 

शनि प्रदोष पूजा मुहूर्त - Shani Dev Puja Muhurt 2024

शनि त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ 28 दिसंबर 2024 को सुबह 2:26 पर और समापन 29 दिसंबर 2024 सुबह 3:32 पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि की बहुत मान्यता है, ऐसे में शनि प्रदोष व्रत 28 दिसंबर के दिन रखा जाएगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma