Shani Rashi Parivartan: ये 3 राशि शनिदेव को हैं बेहद प्रिय, सावन का तीसरा शनिवार हो सकता है शुभ

Shani Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन का तीसरा शनिवार कुछ राशियों के लिए खास माना जा रहा है. इन राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा रहने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shani Rashi Parivartan: सावन का तीसरा शनिवार 3 राशि के लिए शुभ माना जा रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सावन का तीसरा शनिवार इन 3 राशियों के लिए शुभ.
शनि देव की प्रिय हैं ये तीन राशियां.
शनि रहने वाले हैं मेहरबान.

Shani Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार का दिन ग्रहों में न्यायकर्ता कहे जाने वाले शनि देव (Shani Dev) को समर्पित है. सावन (Sawan 2022) में भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ-साथ शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) का भी विधान है. सावन के पावन महीने में शनि देव की पूजा भी अत्यंत खास मानी जाती है. मान्यता है कि अगर सावन में शिवजी के साथ-साथ शनि देव की पूजा की जाए जो शनि की महादशा, अंतर्दशा, प्रत्यंतर दशा, शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से बहुत हद तक राहत मिल सकता है. इसके अलावा सावन में पड़ने वाले शनिवार (Sawan Shaniwar) के दिन अगर शनिदेव की विधिवत पूजा और आरती की जाए तो शनि देव की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 3 राशि शनि देव की प्रिय राशियों में से है. सावन का तीसरा शनिवार 30 जुलाई को है, जो कि कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. 

तुला- ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक तुला राशि शनि देव की प्रिय राशियों में से एक है. इस राशि के जातकों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. इसके साथ ही शनि इस राशि में उच्च के होते हैं. यही कारण है तुला राशि के जातकों को शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती रहती है. माना जाता है कि शनि देव की कृपा के कारण इस राशि के लोग काफी मेहनती और भाग्यशाली होते हैं. सावन के तीसरे शनिवार को शनि देव की पूजा करना लाभकारी हो सकता है.

Sun Saturn Transit: शनि-सूर्य की युति से बन रहा दुर्लभ समसप्तक योग, इन राशियों के लिए हो सकता है शुभ

Advertisement


कुंभ- ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि वालों पर शनि देव की शुभ दृष्टि रहती है. कहा जाता है कि कुंभ, शनि देव की दूसरी प्रिय राशि है. शनि देव की कृपा से इस राशि के संबंधित लोग काफी लग्नशील, मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ रहते हैं. शनि की कृपा के कारण ही इस राशि के लोगों में आत्मविश्वास और धैर्य बना रहता है. सावन का तीसरा शनिवार इस राशि के लिए शुभ फालदायी माना जा रहा है. इस राशि के जातकों को इस दिन शनि देव की उपासना करनी चाहिए. 

Advertisement

मकर- शनि देव मकर राश के स्वामी माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव की विशेष कृपा से मकर राशि वालों को हर काम में सफलता प्राप्त होती है. साथ ही इस राशि से संबंधित लोग बेहद मेहनती स्वभाव के माने जाते हैं. मकर राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है. साथ ही इन्हें नौकरी-व्यापार में भी खूब तरक्की मिलती है. सावन का तीसरा शनिवार इस राशि के लिए खास मान जा रहा है. इस दिन शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करना शुभ साबित होगा.

Advertisement

Saturn Transit: शनि देव इन 3 राशियों की कुंडली में बना रहे महापुरुष नामक राजयोग, अक्टूबर तक का समय बेहद शुभ

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Aamir Khan Exclusive: भारत और चीन मिलकर बनाएं फिल्म, दुनिया की आधी आबादी बनेगी दर्शक | Waves Summit