Shani pradosh vrat 2024 : कल है शनि प्रदोष व्रत, नोट कर लें पूजा का मुहूर्त और विधि

इस शुभ दिन पर भक्त व्रत रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं. इस महीने शनि प्रदोष व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष (krishna paksha) की त्रयोदशी तिथि (tryodashi tithi) यानि शनिवार को मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
व्रत के पूजन के लिए भले ही समय निर्धारित है लेकिन इसकी तैयारी सुबह उठने के साथ ही शुरू हो जाती है.

Pradosh vrat 2024 : शनि प्रदोष (shani pradosh) व्रत का हिंदू धर्म में बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. यह दिन भगवान शिव (lord shiva) और माता पार्वती (mata parvati) की पूजा के लिए समर्पित है. इस शुभ दिन पर भक्त व्रत रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं. इस महीने शनि प्रदोष व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष (krishna paksha) की त्रयोदशी तिथि (tryodashi tithi) यानि शनिवार को मनाया जाएगा.ऐसे में आइए जानते हैं शनि प्रदोष व्रत का पूजा मुहूर्त और विधि क्या है. 

देवी गजलक्ष्मी की पूजा से मिलती है कर्ज से मुक्ति और व्यवसाय में लाभ

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त 

भाद्रपद माह की इस तिथि का शुभारंभ 31 अगस्त को रात 2 बजकर 25 मिनट से होगा, जो अगले दिन 1 सितंबर की रात 3 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगा. इस बीच पूजा का शुभ समय क्या है वो भी जान लीजिए.

पूजन का समय

पूजन के लिए भक्तों को शाम 6 बजकर 43 मिनट से लेकर रात के 08 बजकर 59 मिनट तक का समय मिलेगा.

शनि प्रदोष पूजा विधि

व्रत का संकल्प लें

  • व्रत के पूजन के लिए भले ही समय निर्धारित है लेकिन इसकी तैयारी सुबह उठने के साथ ही शुरू हो जाती है. पूजन के लिए भक्त सुबह उठें और सबसे पहले स्नान करके खुद को शुद्ध करें. इसके बाद अपने पूजन के स्थान को अच्छे से साफ करें. यहां माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन करें और दिनभर के व्रत का संकल्प लें. 
सामग्री
  • पूजन के समय से पहले पूजन की पूरी तैयारी कर लें. जैसे जरूरी सामग्री को चुन लें. भगवान का स्थान साफ करें. नवैद्य तैयार करें. ये सारे काम करते हुए मन में भगवान का जाप करते रहें.
पूजन का समय
  • जैसे ही पूजन का समय हो एक साफ चौकी रखें. इस चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वत की प्रतिमा रखें. अब पंचामृत लेकर, उससे भगवान शिव का अभिषेक करें.
दीपक प्रज्वलित
  • भगवान के समक्ष, देसी घी का दीपक प्रज्वलित करना न भूलें. पंचामृत अर्पित करने के बाद भगवान को चंदन और कुमकुम से तिलक करें.
गुड़हल, कनेर और मदार
  • साथ ही उन्हें गुड़हल, कनेर और मदार के पुष्प भी अर्पित करें. इस दिन नवैद्य में खीर, हलवा, फल, कुछ घर का बना हुआ मीठा तैयार किया जाता है. इसे भी भगवान को अर्पित करें.
पंचाक्षरी मंत्र
  • पूजन में पंचाक्षरी मंत्र, शिव चालीसा और प्रदोष व्रत की कथा का पाठ जरूर करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article