अगले वर्ष शनि करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, कुछ राशियों के लिए खुशहाली भरा हो सकता है यह समय

Shani Gochar: शनि ग्रह के गोचर या परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. शनि देव 6 अप्रैल 2024 को दोपहर के समय पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसका कुछ राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shani Rashi Parivartan: शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है.

Shani Gochar 2024: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि देव न्याय और कर्मफल के स्वामी ग्रह हैं. शनि ग्रह के गोचर या नक्षत्र परिवर्तन (Shani Nakshatra Parivartan) का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. माना जाता है कि शनि देव जातकों को संघर्ष के बाद बहुत अच्छे फल भी प्रदान करते हैं. शुक्र, बुध और राहु केतु को शनि देव का मित्र ग्रह माना जाता है. शनि 24 नवंबर को राहु के शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं और 6 अप्रैल 2024 तक वहीं रहेंगे. इसके बाद 6 अप्रैल 2024 को दोपहर के 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शनि देव (Shani Dev) के इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी इसके बाद 6 अप्रैल 2024 को दोपहर के 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश. आइए जानते हैं कौन-कौन सी राशियों पर पड़ सकता है अच्छा प्रभाव. 

शनि नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव

मेष राशि

शनि देव के भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश का मेष राशि के जातकों पर सीधा प्रभाव पड़ने वाला है. इससे उनके जीवन में खुशियों की बरसात होगी. जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और हर क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार हैं. धन संपत्ति में भी वृद्धि के योग हैं. नौकरी या कारोबार में समय अच्छा रहेगा.

वृभष राशि

शनि देव के राशि परिवर्तन से वृभष राशि (Taurus) के जातकों को बहुत लाभ होने वाला है. खासकर करियर के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. बेहतर जॉब तलाश रहे लोगों की खोज समाप्त हो सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे. सेहत संबंधी परेशानियां भी समाप्त हो सकती हैं. पढ़ाई कर रहे जातक परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
सिंह राशि

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से सिंह राशि (Leo) के जातकों का भाग्य जाग जाएगा. उन्हें वेतन वृद्धि और तरक्की जैसे लाभ मिल सकते हैं. जीवनसाथी से संबंध बेहतर होंगे. कारोबार करने वाले जातकों को फायदा होगा. करियर में नए ऑफर मिल सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं
Topics mentioned in this article