Shani Margi 2023: इस वर्ष लगभग 30 साल बाद शनिदेव कुंभ राशि में हैं और इसी राशि में शनि मार्गी होने वाले हैं. करवा चौथ के बाद शनिदेव 4 नवंबर को मार्गी होंगे जिससे शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों को लाभ मिल सकता है. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव मनुष्यों को उनके अच्छे और बुरे कर्मों का फल देते हैं. अब अपनी चाल सीधी कर शनिदेव शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों (Zodiac Signs) के लिए खुशियों की सौगात लाने वाले हैं. आइए जानते हैं शनिदेव के मार्गी होने का किन राशियों पर पड़ने वाला है शुभ असर.
शनि मार्गी से प्रभावित होने वाली राशियां
कन्या राशिशनिदेव के मार्गी होने का कन्या राशि (Virgo) पर बहुत गहरा असर पड़ने वाला है. हालांकि राशि के जातकों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी, लेकिन उनके बिगड़े काम बनने वाले हैं. धन की देवी लक्ष्मी की कृपा से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस अवधि में वे अपने व्यापार में विस्तार भी कर सकते हैं.
शनिदेव के मार्गी होने पर मीन राशि वालों को बहुत लाभ होने वाला है. इस राशि के जातकों के घर शुभ कार्य के आयोजन के योग बन रहे हैं. राशि के जातकों का रुझान धर्म की तरफ रहेगा.
कुंभ राशि वालों के लिए शनिदेव का मार्गी होना अच्छी खबर लेकर आएगा. इस राशि वालों के लिए अचानक लाभ के योग बनेंगे.
मकर राशि के जातकों के लिए शनिदेव का मार्गी होना बहुत लाभदायी साबित होगा. उन्हें सरकारी कामों में विशेष लाभ हो सकता है.
शनिदेव के मार्गी होने से सिंह राशि (Leo) वालों को बहुत लाभ होने वाला है. राशि के जातकों की धन संपत्ति में अचानक वृद्धि के योग बन रहे हैं.
धनु राशिशनिदेव के मार्गी होने से धनु राशि के भाग्योदय का योग है. राशि के जातकों के लंबे समय से अटके कार्य पूरे हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)