Shani Dev Margi: शनि देव की सीधी चाल शुरू, अब इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि

Shani margi 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव 23 अक्टूबर से मकर राशि में मार्गी हो चुके हैं. ऐसे में शनि का यह मार्गी चाल कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Shani Dev: शनि की मार्गी चाल इन 6 राशियों के लिए लिए शुभ माना जा रहा है.

Shani Margi Effect: ज्योतिष (Astrology) में शनि ग्रह को विशेष स्थान दिया गया है. नौकरी-व्यापार और कर्मों के कारक ग्रह शनि 23 अक्टूबर से मकर राशि (Makar Rashi) में मार्गी हो चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कभी भी शनि (Shani) का राशि परिवर्तन या मार्गी होता है तो उसका असर सभी राशियों पर अच्छा या बुरा पड़ता है. शनि (Shani Dev) के नकारात्मक प्रभाव से हर कोई बचना चाहता है. माना जाता है कि शनि का अशुभ प्रभाव पीड़ादायक होता है. वहीं जब शनि किसी राशि पर मेहरबान होते हैं तो जातकों के जीवन में खूब उन्नति होती है. रोजगार और व्यापार में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. ऐसे में जानते हैं कि शनि के मार्गी (Shani Margi 2022) होने से किन राशियों के जीवन में खास परिवर्तन देखने को मिल सकता है. 

शनि मार्गी इन राशियों के लिए है खास | Shani Margi is special for these zodiac signs

वृषभ राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्म संयत रहें. अपनी भावनाओं को वश में रखें, माता से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी, परंतु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे, स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेग. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि- शनि देव के मार्गी होने से इस राशि के लोगों का आत्मविश्वस बढ़ेगा. घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में खास प्रगति देखने को मिल सकती है. मन शांत और प्रसन्न रहेगा. परिवार के बड़े सदस्यों से आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. हालांकि क्रोध से बचना होगा.

Advertisement

Surya Grahan 2022: आज शाम इतने बजे से लग रहा है सूर्य ग्रहण, इन 6 राशि वालों को रहना होगा खास सतर्क

Advertisement

सिंह राशि- इस राशि के लिए शनि का मार्गी होना शुभ साबित होगा. इस दौरान वाहन और भवन सुख मिल सकता है. इसके साथ ही माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. छात्रों को पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. शादीशुदा लोगों को संतान सुख का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा जॉब में प्रगति का योग है. 

Advertisement

तुला राशि- शनि-मार्गी के परिणामस्वरूप मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में खास प्रगिति होगी. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में तरक्की का खास योग है. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. दोस्तों का साथ मिलेगा. धन में वृद्धि हो सकती है. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. 

Advertisement

मकर राशि- शनि मार्गी से संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है. कला के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. जॉब में स्थान परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा. वाहन सुख मिल सकता है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

Lakshmi Narayan Yog: 26 अक्टूबर को बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, ज्योतिष के अनुसार इन 3 राशियों को होगा सबसे अधिक लाभ!

मीन राशि- जॉब में उन्नति का योग है. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. हालांकि वस्त्र और आभूषण पर खर्च बढ़ेगा. पारिवारिक जबावदेही बढ़ सकती है. लाइफ पार्टनर से आर्थिक लाभ हो सकता है. मानसिक शांति रहेगी. यात्रा का योग है जिससे लाभ हो सकता है. व्यापार में धन लाभ हो सकता है. जमीन के काम से लाभ का योग बनेगा. न्यायिक विवाद का निपटारा होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं​

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार
Topics mentioned in this article