Shani Dev: शनि देव इन राशि वालों को नहीं करते हैं परेशान, आप भी जानें

Shani Dev: ज्योतिष शस्त्र के अनुसार शनि देव कुछ राशि वालों को परेशान नहीं करते हैं. ये शनि देव की प्रिय राशियां मानी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shani Dev: शनि देव इन राशियों पर हमेशा कृपा बरसाते हैं.

Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि (Shani) को एक क्रूर ग्रह के रूप में देखा गया है. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों का फल प्रदान करते हैं. साथ ही शनि देव सभी 9 ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले हैं. अक्सर लोग शनि नाम सुनकर भयभीत हो जाते हैं. कहा जाता है कि शनि देव से कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए, बल्कि सही कर्म और सत्य का पालन करने से शनि की हमेशा कृपा प्राप्त होती रहती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के जानकारों की मानें तो शनि देव मनुष्य के सभी अच्छे बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. यही कारण हैं कि इन्हें दंडाधिकारी भी कहा जाता है. ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया गया है, जिस पर शनि देव प्रसन्न रहते हैं. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि शनि देव (Shani) किन राशि वालों को परेशान नहीं करते हैं. 

शनि देव हैं मकर और कुंभ राशि के स्वामी | Capricorn and Aquarius

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव (Shani Dev) मकर और कुंभ राशि के स्वामी माने गए हैं.  इस वक्त ये मकर राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं. यानी शनि देव अपनी स्वराशि में मौजूद हैं. कहा जाता है कि शनि देव जब वक्री होते हैं तो पूरी तरह से शुभ फल प्रदान नहीं करते. ऐसे में इस राशि के जातक को सतर्क रहना चाहिए.  इसके अलावा शनि देव कुंभ राशि के भी स्वामी हैं. ये मकर के बाद वे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगें.

Pitru Paksha 2022: इस बार 16 दिन का रहेगा पितृ पक्ष, इस दौरान ना करें ये काम , जानें जरूरी नियम 

Advertisement

शनि देव इन दो राशि वालों को नहीं करते परेशान | Shani Favorite Zodiac Signs

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव मीन और धनु राशि में अनुकूल रहते हैं. यानी शनि देव धनु और मीन राशि वालों को परेशान नहीं करते हैं. दरअसर माना जाता है इन दो राशियों के जातक काफी मेहनती होते हैं. जिस कारण इन पर शनि देव की कृपा बनी रहती है. 

Advertisement

शनि देव की प्रिय राशि है तुला  | Shani in Tula Rashi

ज्योतिष के मुताबिक शनि की सबसे प्रिय राशि तुला है.  कहा जाता है कि इस राशि के जातक हमेशा शनि देव की विशेष कृप प्राप्त करते रहते हैं. यानी इस राशि के जातक को शनि देव दुख और कष्ट नहीं देते हैं. तुला राशि वाले यदि दूसरों का भला करते हैं तो शनि देव उनकी उन्नति में सहायक बनते हैं. ऐसे लोग जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं.

Advertisement

Shani Dev: शनि देव जल्द होने जा रहे हैं मार्गी, जहां जानें शनि किन राशियों पर रहेंगे मेहरबान!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out
Topics mentioned in this article