क्या आप भी घर के मेन गेट पर रखते हैं ये 7 चीजें, तुरंत हटा दें

कहते हैं घर का मुख्य द्वार ऐसी जगह है, जहां पर हमेशा पॉजिटिविटी और अच्छी चीज होनी चाहिए. लेकिन 7 ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपको अपने में गेट के पास बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आपके घर के बाहर कोई भगवान की मूर्ति रखी हुई है, तो उसे गौर से देख लीजिए कि कहीं यह टूटी-फूटी तो नहीं है.

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर का मेन गेट एक ऐसी जगह है जहां से सुख, शांति, समृद्धि, देवी देवता हमारे घर में प्रवेश करते हैं. ऐसे में हमें अपने घर के एंट्रेंस पर हमेशा कुछ ऐसी चीजें रखनी चाहिए, जिससे पॉजिटिविटी अट्रैक्ट हो और लक्ष्मी हमारे घर में आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के मेन एंट्रेंस पर अगर हम ये 7 चीजें रखते हैं, तो इससे कंगाली के रास्ते खुलते हैं और घर से सुख शांति कोसों दूर चली जाती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं वह 7 चीजें जो आपको अपने मेन गेट पर कभी नहीं रखनी चाहिए. हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनने से पहले जान लें इसके प्रभाव, क्या होगा अगर हाथ में पहना जाए रुद्राक्ष

खाली बर्तन 

वास्तु के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि घर के एंट्रेंस पर कभी भी कोई खाली फूलदान या बर्तन नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी घर में आती है और घर को खाली कर जाती है.

टूटी हुई देवी देवताओं की मूर्ति

अगर आपके घर के बाहर कोई भगवान की मूर्ति रखी हुई है, तो उसे गौर से देख लीजिए कि कहीं यह टूटी-फूटी तो नहीं है. क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, धार्मिक मूर्तियों को खंडित रखने से घर में दरिद्रता आती है और देवी देवता रुष्ट हो जाते हैं.

Advertisement

गंदा डोरमैट

घर के एंट्रेंस गेट पर कभी भी कोई पुरानी चीज नहीं रखनी चाहिए. अगर आपके घर के एंट्रेंस पर कोई डोरमैट है, तो इसे समय-समय पर बदलते रहे और पुराना और घिसा पिटा डोरमैट कभी भी दरवाजे पर नहीं डालें, क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी घर में आती है.

Advertisement

खुली छतरी

बरसात या गर्मी के दिनों में अधिकतर लोग छतरी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे घर के बाहर कभी भी खुला हुआ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में समस्याएं उत्पन्न होने लगती है, इसलिए आप घर के बाहर हमेशा छतरी टांगने से बचें या फिर इसे बंद करके रखें.

Advertisement

टूटा या अधूरा फर्नीचर

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने घर के बाहर घर की बची हुई कुर्सियों को या फर्नीचर को रख देते हैं, लेकिन आपको कभी भी एंट्रेंस पर अधूरा या टूटा हुआ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में समस्याएं उत्पन्न होती है.

Advertisement

मुरझाया हुआ पेड़

घर के मेन डोर के पास कभी भी मुरझाए हुए पौधे नहीं रखना चाहिए, इससे नेगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट होती है और उदासी और निराशा घर में आती है. इतना ही नहीं कैक्टस, एलोवेरा या इस तरीके के कांटेदार पौधों को भी एंट्रेंस डोर पर नहीं लगना चाहिए.

वॉल क्लॉक

घर के एंट्रेंस डोर पर कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि यह दुर्भाग्य का कारण बन सकती है. वास्तु के अनुसार, मेन गेट पर घड़ी लगाने से खराब समय शुरू हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9