साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा 6 घंटे 4 मिनट लंबा, यहां जानिए किन राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

Solar eclipse : साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 6 घंटे 4 मिनट का होगा. इसके प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Solar eclipse : सूर्य ग्रहण का राशिफल.

Rashifal and second solar eclipse: सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना है लेकिन इसका लोगों के जीवन पर भी असर होता है. भारत में सूर्य ग्रहण का बहुत ज्यादा धार्मिक और ज्योतिष महत्व है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse of 2024) 2 अक्टूबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 6 घंटे 4 मिनट का होगा. यह सूर्य ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका मे नजर आने वाला और भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण की घटना बहुत महत्वपूर्ण होती है. सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए यह भाग्योदय का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ने वाला है( Effect of Solar Eclipse on Rashis). 

Sawan के पहले सोमवार पर राशि अनुसार करें Shivling का अभिषेक, भोलेनाथ की सदा बनी रहेगी कृपा

राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव ( Effect of Solar Eclipse on Rashis)

वृश्चिक राशि

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ प्रभाव लेकर आने वाला है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव से लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. इससे जीवन में आ रही परेशानियां हल हो सकती हैं. व्यवसाय और नौकरी में वरिष्ठों के सहयोग से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के साल का दूसरा सूर्य ग्रहण बहुत शुभ साबित होगा. व्यवससय करने वालों के बिजनेस में तरक्की के योग बन सकते हैं. परिवार के साथ सहयोग बढ़ने से संबंध बेहतर होंगे. पढ़ाई कर रहे जातकों को अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है.

Advertisement

मिथुन राशि

2 अक्टूबर को लगने जा रहा साल का दूसरा सूर्य मिथुन राशि के लिए लाभकारी साबित होगा. इस राशि के जातकों को आय के क्षेत्र में लाभ हो सकता है. किसी पुराने और बिछुड़े हुए मित्र अथवा परिजन से मुलाकात हो सकती है. जीवन में लंबे समय से प्रतीक्षित कोई अभिलाषा पूरी हो सकती है.

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

hair-care tips collagen-for-hair-growth

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!
Topics mentioned in this article