Eclipse 2023: जानिए किस दिन लगेगा इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, दिखने में होंगे कुछ ऐसे

Solar And Lunar Eclipse: 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण और पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. बाकी के 2 ग्रहण इस तिथि पर लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Grahan In 2023: साल 2023 में 2 ग्रहण और लगने वाले हैं. 

Eclipse Date: साल 2023 में बीते 20 अप्रैल के दिन पहला सूर्य ग्रहण और 5 मई की रात पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. इन ग्रहण के अलावा भी 2 और ग्रहण इस साल लगने वाले हैं. साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिनमें 2 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण होंगे. ग्रहण की विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है और धार्मिक महत्व भी. इस चलते ग्रहण लगने से पहले उसका सूतक काल माना जाता है. यहां जानिए, इस साल के बाकी ग्रहण कैसे होंगे और कब लगेंगे और इन्हें किन-किन जगहों से देखा जा सकता है.

Shani Jayanti 2023: इस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए कैसे करें पूजा संपन्न 

साल 2023 का दूसरा सूर्य और चंद्र ग्रहण | Second Solar And Lunar Eclipse 

दूसरा सूर्य ग्रहण 

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आने वाले 14 अक्टूबर के दिन लग रहा है. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक में देखा जा सकेगा. वलयाकार सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य के मध्य भाग को पूरी तरह घेर लेता है और सूर्य का बाहरी हिस्सा रिंग की तरह का चमकता हुआ नजर आता है. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा आग के छल्ले के समान प्रतीत होता है. 

दूसरा चंद्र ग्रहण 

दूसरा चंद्र ग्रहण इस साल 28-29 अक्टूबर की रात लगेगा. यह चंद्र ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण (Partial Lunar Eclipse) होगा. आंशिक चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है. इस ग्रहण में चंद्रमा (Moon) को पृथ्वी पूरी तरह नहीं ढकती और केवल उसका कुछ हिस्सा ही अंधकारमय होता है.

यह चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की रात ही लगता है. साल के इस दूसरे चंद्र ग्रहण को संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका का ज्यादातर हिस्सा, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका से इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center