साल का दूसरा चंद्र और सूर्य ग्रहण लगेगा किस दिन, यहां जानिए तारीख और भारत में नजर आएगा या नहीं

आपको बता दें कि इस साल 4 ग्रहण (How many eclipse occur in 2025) लगने वाले हैं, जिसमें से 2 बीत चुके हैं बाकी के बचे दो के बारे में हम आपको आगे डिटेल में बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को लेगगा.

Eclipse 2025 : साल का पहला चंद्र और सूर्य ग्रहण पिछले दिन बीता है. पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को और सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगा था. हालांकि दोनों ही ग्रहण भारत में नजर नहीं आए थे. अब लोगों के मन में उत्सुकता है कि अगला ग्रहण कौन सा लगेगा, कब लगेगा और भारत में नजर आएगा की नहीं. आपको बता दें कि इस साल 4 ग्रहण (How many eclipse occur in 2025) लगने वाले हैं, जिसमें से 2 बीत चुके हैं बाकी के बचे दो के बारे में हम आपको आगे डिटेल में बताने जा रहे हैं...

नवरात्र में करना है माता वैष्णो देवी के दर्शन तो दिल्ली की इस जगह पर चले जाइए, माँ के रूपों के साथ हनुमान जी भी हैं विराजमान

साल का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा - When will the second lunar eclipse of the year occur?

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को लेगगा. इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा (purnima) होगी. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण 9 बजकर 57 मिनट से लेकर 8 सितंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

साल का दूसरा चंद्रग्रहण भारत में नजर आएगा या नहीं - Will the second lunar eclipse of the year be visible in India or not?

आपको बता दें कि साल का दूसरा चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा. ऐसे में सूतक काल (sutak kal) मान्य होगा. 

साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा - When will the second solar eclipse of the year 2025 take place

साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा. इस दिन अश्विन अमावस्या होगी. ग्रहण 21 सितंबर को  11 बजे से 22 सितंबर देर रात 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. 

Advertisement

क्या भारत में साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण आएगा नजर - Will the second solar eclipse of the year 2025 be visible in India?

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |