Sawan Vrat: सावन में सोमवार व्रत की लिस्ट देखें यहां, जानें कब पड़ेगा प्रदोष व्रत, मंगला गौरी व्रत और शिवरात्रि 

Somwar Vrat List: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस पावन माह में कौन-कौनसे व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं जानिए यहां. मिलेगी महादेव की कृपा. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Sawan Somwar: सावन के महीने में कौन-कौनसे व्रत पड़ने वाले हैं जानें यहां. 

Sawan 2023: सावन के महीने में आमतौर पर 30 दिन होते हैं लेकिन इस बार सावन पूरे 2 महीने का होने वाला है. सावन के दिनों की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस महीने को अत्यधिक पावन माना जाता है और इस दौरान भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा होती है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. सोमवार के दिन को ही भोलेनाथ का दिन कहा जाता है जिस चलते इस व्रत की अत्यधिक मान्यता होती है. सावन के महीने में किस-किस दिन सोमवार (Sawan Somwar) पड़ेंगे और कौनसे व्रत-त्योहार रखे जाने हैं, जानिए यहां. 

सावन सोमवार की तिथि 

सावन का पहला सोमवार - 10 जुलाई 
सावन का दूसरा सोमवार - 17 जुलाई 
सावन का तीसरा सोमवार - 24 जुलाई 
सावन का चौथा सोमवार - 31 जुलाई 
सावन का पांचवा सोमवार - 7 अगस्त 
सावन का छठा सोमवार - 14 अगस्त 
सावन का सातवां सोमवार - 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार - 28 अगस्त

अधिकमास के सावन सोमवार 

अधिकमास (Adhikmas)  में 4 सावन सोमवार पड़ने वाले हैं. इनमें 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त और 14 अगस्त के सोमवार व्रत शामिल हैं.

Advertisement
सावन में शिवरात्रि 

पहली सावन शिवरात्रि (Shivratri) - 15 जुलाई, शनिवार
दूसरी सावन शिवरात्रि - 14 अगस्त, सोमवार

सावन में प्रदोष व्रत 

पहला प्रदोष व्रत - 14 जुलाई, शुक्रवार 
दूसरा प्रदोष व्रत - 30 जुलाई, रविवार 
तीसरा प्रदोष व्रत - 13 अगस्त, रविवार 
चौथा प्रदोष व्रत - 28 अगस्त, सोमवार

Advertisement
सावन में मंगला गौरी व्रत 

पहला मंगला गौरी व्रत - 4 जुलाई
दूसरा मंगला गौरी व्रत - 11 जुलाई 
तीसरा मंगला गौरी व्रत - 18 जुलाई
चौथा मंगला गौरी व्रत - 25 जुलाई
पांचवा मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) - 1 अगस्त
छठा मंगला गौरी व्रत - 8 अगस्त
सातवां मंगला गौरी व्रत - 15 अगस्त
आठवां मंगला गौरी व्रत - 22 अगस्त
नौवा मंगला गौरी व्रत - 29 अगस्त

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Topics mentioned in this article