एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार, कर दे सबका उद्धार...इन संदेशों के साथ दीजिए शिव भक्तों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

हम यहां पर कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों को आज सावन के पहले सोमवार के मौके पर भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Sawan somvar wishes 2025 : आज सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में शिव भक्त सुबह से मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना और दर्शन करने के लिए कतार में लग गए हैं. सभी तरफ बोल बम की गूंज सुनाई पड़ रही है. सभी शिव भक्ति में डूबे हुए हैं. आपको बता दें सावन माह के दौरान कई मंदिरों में भजन-कीर्तन व शिव पार्वती की झांकियों का भी आयोजन किया जाता है. इस दौरान सभी एक दूसरे को सावन के सोमवार की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम यहां पर कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों को आज सावन के पहले सोमवार के मौके पर भेजकर उन्हें शुभकामनाएं भेज सकते हैं...

सावन सोमवार विशेज 2025 - Sawan Monday Wishes 2025

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय
महेश्वरायनित्याय शुद्धाय दिगंबराय
तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं!

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं!

ना चाहत है सोने की,
ना मांगू चांदी का हार,
भोले बस इतना वरदान दे,
तेरे नाम से रोशन हो मेरा संसार.

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं!

त्रिशूल धारी, डमरू वाले,
भोले तेरे भजन निराले.
हर दिल में बस जाए तू,
भक्तों को गले लगा ले.

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है.
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

सावन सोमवार की शुभकामनाएं!

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया. 

सावन की शुभकामनाएं! 

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं.

सावन की शुभकामनाएं! 

शिव शंकर की भक्ति से मिले जीवन में सुख,
सावन सोमवार के दिन हो खुशियों का दुपट्टा लपेटा,
आपके जीवन में हो हर दिन सावन जैसा हरा-भरा,
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो आपके साथ सदा. 

सावन की शुभकामनाएं! 

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article