आज से सावन शुरू, इस अबूझ मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा!

आपको बता दें कि आज सावन के पहले दिन महादेव की पूजन के लिए 4 मुहूर्त हैं, जिसमें आप पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सावन के दौरान शिव पुराण का पाठ करें और शिव कथा सुनें. इससे आपके जीवन में सुख शांति और उन्नति आएगी.

Sawan date 2025 : आज से भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित महीना सावन शुरू हो गया है. श्रावण मास का हर दिन, विशेष रूप से सावन के सोमवार को भगवान शिव की खास पूजा उपासना करने से जीवन की हर समस्या का निवारण मिलता है. मान्यता है इस दौरान भगवान शिव पृथ्वी लोक पर विचरण करते हैं. इसलिए श्रावण मास में आप सच्चे मन से शिव भक्ति करते हैं, तो आपकी सभी इच्छाएं भोलेनाथ पूरी कर सकते हैं. आपको बता दें कि आज सावन के पहले दिन महादेव की पूजन के लिए 4 मुहूर्त हैं, जिसमें आप पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. 

पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? इन नियमों का रखें खास ध्यान, नहीं तो यात्रा हो सकती है असफल!

सावन के पहले दिन का पूजन मुहूर्त - Sawan 2025 Pujan Muhurat 

  • पहला पूजन मुहूर्त सुबह 4 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 04 मिनट तक है.
  • दूसरा पूजन का मुहूर्त सुबह 8 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. 
  • तीसरा पूजन मुहूर्त आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
  • चौथा मुहूर्त आज शाम 7 बजकर 22 मिनट से लेकर 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. 

सावन सोमवार 2025 तिथियां  Sawan Somwar 2025 Dates 

  • 14 जुलाई, 2025
  • 21 जुलाई 2025
  • 28 जुलाई 2025
  • 04 अगस्त 2025

सावन की पूजन विधि  sawan pujan Vidhi

पूजन सामग्री
  •  शिवलिंग या भगवान शिव की प्रतिमा
  •  जल
  •  दूध
  •  दही
  •  शहद
  •  घी
  •  चंदन
  •  फूल
  •  बेलपत्र
  •  धतूरा
  •  धूप
  •  दीप
  •  नैवेद्य

पूजन विधि

  • सूर्योदय से पहले उठ जाएं, फिर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
  • अब आप भगवान शिव का स्मरण करें.
  • इसके बाद शिवलिंग या भगवान शिव की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं.
  • फिर चंदन, फूल, बेलपत्र, और धतूरा चढ़ाएं.
  • इसके बाद धूप और दीप जलाएं.
  • नैवेद्य चढ़ाएं और आरती करें.
  • शिव मंत्रों का जाप करें, जैसे कि "ॐ नमः शिवाय" या "महामृत्युंजय मंत्र".
  • सावन के दौरान शिव पुराण का पाठ करें और शिव कथा सुनें.
  • इससे आपके जीवन में सुख शांति और उन्नति आएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Canada Firing के बाद Mumbai में Kapil Sharma के घर पहुंची Police, क्या खतरे में हैं Comedian?
Topics mentioned in this article