विज्ञापन

सावन के दिनों में घर या मंदिर में जलाएं इस तरह दीया, मान्यतानुसार भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद

इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और कई विशेष योग का निर्माण भी होने जा रहा है. जानिए सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने आपको किस तरह से दीपक जलाना चाहिए जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद मिले. 

सावन के दिनों में घर या मंदिर में जलाएं इस तरह दीया, मान्यतानुसार भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद
इस तरह दीपक जलाने पर महादेव अति प्रसन्न होते हैं. 

Sawan Somvar 2024: सावन की शुरुआत हो चुकी है और पहला दिन ही सावन का सोमवार था. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं, ऐसे में सावन सोमवार के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा करने का महत्व होता है. कहते हैं सावन सोमवार पर व्रत करने के साथ अगर आप विधि-विधान से महादेव की पूजा-अर्चना करें, तो साधकों को मनोवांछित फल मिलता है. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और कई विशेष योग का निर्माण भी होने जा रहा है. जानिए सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने आपको किस तरह से दीपक (Diya) जलाना चाहिए जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद मिले. 

Kamika Ekadashi 2024: कब है सावन की पहली एकादशी, जानिए तारीख और महत्व के बारे में यहां

घी नहीं सरसों के तेल का जलाएं दीपक 

लगभग हर भगवान की पूजा करने के दौरान घी का दीपक जलाया जाता है. लेकिन, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के पांचों सोमवार पर भगवान शिव के समक्ष अगर सरसों के तेल का दीपक जलाया जाए तो यह बहुत लाभकारी माना जाता है. आप चाहें तो आप घी का दीपक भी जला सकते हैं लेकिन सरसों के तेल का दीपक लगाने से महादेव अति प्रसन्न होते हैं. 

कलावे की बत्ती का करें इस्तेमाल

सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja) के दौरान अगर आप दीपक जला रहे हैं, तो इसमें रुई की बत्ती का इस्तेमाल ना करते हुए सावन के पांचों सोमवार पर सरसों के तेल का जो दीपक जलाएं उसमें कलावे की बत्ती बनाकर ही दीपक जलाएं, इसके लिए आप लाल या पीले रंग का कलावा ले सकते हैं. आप जनेऊ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसकी बत्ती बनाने के लिए कलावा या जनेऊ लेकर अच्छी तरह से मथ लें, इसके बाद पीतल के दीपक में इस बत्ती को लगाएं, सरसों का तेल डालें और फिर जलाएं. 

सावन सोमवार पर दीया जलाने का लाभ 

सोमवार पर सरसों का दीपक जलाने से साधकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि सरसों के तेल में कलावे की बत्ती का दीया जलाने से देवों के देव महादेव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी बिगड़े काम बना देते हैं. इतना ही नहीं ऐसा करने से कुंडली में मौजूद सभी प्रकार के ग्रह दोष से भी छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति का वास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ganesh chaturthi 2024 wishes : गणेश उत्सव आज से शुरू, इन संदेशों के साथ मित्रों और रिश्तेदारों को दीजिए बधाई
सावन के दिनों में घर या मंदिर में जलाएं इस तरह दीया, मान्यतानुसार भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद
सावन में ऊं नम: शिवाय: के जाप का स्त्री और पुरुषों के लिए हैं अलग नियम, जानिए कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं शिव मंत्र के जाप में गलती
Next Article
सावन में ऊं नम: शिवाय: के जाप का स्त्री और पुरुषों के लिए हैं अलग नियम, जानिए कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं शिव मंत्र के जाप में गलती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com