होने जा रही है एक और खगोलीय घटना,
18 साल बाद आज रात लगेगा
शनि चंद्रग्रहण

Byline Shikha Sharma

24/07/2024

खगोल विज्ञान में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए आज की रात बेहद खास है. 

Image credit: Unsplash

आज रात और कल सुबह शनि चंद्र ग्रहण या शनि का चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. 

Image credit: NDTV

यह खगोलीय घटना, जो लगभग हर 18 साल में घटित होती है, 24 जुलाई को और 25 जुलाई की शुरुआती सुबह तक देखी जा सकेगी. 

Image credit: Unsplash

इस दौरान चंद्रमा शनि को ढक लेगा और शनि ग्रह अस्थायी रूप से दिखाई नहीं देगा.

Image credit: Unsplash

शनि का चंद्रग्रहण स्थानीय समयानुसार रात 1:30 बजे शुरू होगा, तथा शनि रात 2:25 बजे चंद्रमा के पीछे से दोबारा नजर आने लगेगा.

Image credit: Getty

यह ग्रहण भारत, श्रीलंका, म्यांमार, चीन और जापान सहित कई देशों में दिखाई देने वाला है. 

Image credit: iStock

आपको बता दें कि इस शनि चंद्रग्रहण को डायरेक्‍ट आंखों से देखा जा सकता है. 

Image credit: Unsplash

वहीं सामान्‍य चंद्र ग्रहण की अगर बात करें, तो यह 18 सिंतबर को लगेगा. और यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा.

Image credit: Unsplash

और देखें

 जानें क्या है Chandipura Virus, जिसने गुजरात में 6 बच्चों की ले ली जान 

 इस आम को खाने से पहले सोच में पड़ जाएंगे आप, जानिए क्‍यों 

तस्‍वीरें बयां कर रही हैं कितना दर्दनाक था उन्नाव हादसा

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here