Sawan 2022: सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना के लिए बेहद खास माना गया है. इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाला है. इस बीच कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन (Sawan) का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. जबकि आखिरी सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा. वहीं सावन का समापन 12 अगस्त को होगा. ज्योतिष के मुताबिक इस बार सावन में कुछ राशियों पर शिव जी की विशेष कृपा रहने वाली है. आइए जानते हैं इस साल के सावन सोमवार की तिथियां (Sawan Somvar Dates) और किन राशयों पर शिवजी (Shiv Ji) मेहरबान रहने वाले हैं.
2022 में सावन के सोमवार | Sawan Somvar Dates 2022
- 14 जुलाई, गुरुवार- सावन मास का आरंभ
- 18 जुलाई, सोमवार- सावन का पहला सोमवार व्रत
- 25 जुलाई, सोमवार- सावन का दूसरा सोमवार व्रत
- 01 अगस्त, सोमवार- सावन का तीसरा सोमवार व्रत
- 08 अगस्त, सोमवार- सावन का चौथा सोमवार व्रत
- 12 अगस्त, शुक्रवार, सावन की आखिरी तारीख
सावन में इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शिवजी | Shivji will be kind to these zodiac signs in Sawan
मेष (Aries)- ज्यतिष शास्त्र के मुताबिक सावन का महीना इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. सावन के दौरान शिवजी की कृपा से आर्थिक स्थिति अनुकूल रहने वाली है. करियर और रोजगार में भी अपार सफलता मिलने के संकेत हैं. जॉब में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को जल अर्पित करना अच्छा रहेगा.
मकर (Capricorn)- सावन में इस राशि के जातक शिवजी की कृपा से प्रसन्न रहने वाले हैं. इस दौरान करियर और बिजनेस में आर्थिक सफलता मिलेगी. साथ ही नए जॉब का भी ऑफर मिल सकता है. इसके अलावा शिवजी की कृपा से जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. सावन की अवधि में भोलेनाथ का अभिषेक करना लाभकारी रहेगा.
मिथुन (Gemini)- ज्योतिष के अनुसार सावन में इस राशि से संबंधित लोगों पर शिवजी मेहरबान रहने वाले हैं. इस दौरान शिवजी की उपासना करना और भी अच्छा साबित हो सकता है. सावन में शिवजी की कृपा से नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. साथ ही जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें प्रमोशन मिलने का योग है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. व्यापारी वर्ग को इस महीने में आर्थिक संवृद्धि होगी.
रवि प्रदोष व्रत पर खास संयोग, इन 5 उपायों से घर में आएगी सुख-समृद्धि, मिलेगी शिवजी की कृपा!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)