Sawan Somvar Vrat 2022: इस बार सावन में पड़ेंगे इतने सोमवार व्रत, बने रहे हैं ये खास संयोग, जानें तिथि

Sawan Somvar Vrat 2022: सावन सोमवार का व्रत प्रत्येक शिव भक्त के लिए बेहद खास होता है. 2022 में सावन का पहला सोमवार व्रत 18 जुलाई को रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sawan Somvar Vrat 2022: इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है.

Sawan Somvar Vrat 2022: आषाढ़ मास चल रहा है और इसके बाद सावन (Sawan 2022) के पवित्र महीने का आगमन होता है. प्रत्येक शिव भक्त के लिए सावन का महीना (Sawan Month) खास होता है. दरअसल धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित माना जाता है. इस पवित्र महीने में की गई भोलेनाथ (Bholenath) की आराधना बेहद शुभ फलदायी मानी जाता है. इसके अलावा इस महीने में भक्त सोमवार का व्रत (Somvar Vrat) भी रखते हैं. अनुकूल वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं भी सावन सोमवार का व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं कि सावन सोमवार का व्रत कब से शुरू हो रहा है और इस बार किन लोगों को 5 सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat 2022) रखना अनिवार्य होगा. 

सावन कब से कब तक | Sawan Somvar Vrat 2022 Dates

पंचांग के मुताबिक जो लोग संक्रांति के हिसाब से सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat 2022) रखते हैं, वे 15 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार का व्रत रखेंगे. दरअसल संक्रांति के हिसाब से 17 अगस्त को सावन समाप्त हो रहा है. वहीं जो लोग पूर्णिमा के मुताबिक सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat ) रखते हैं, उनके लिए 4 सोमवार का व्रत होगा जो कि 8 अगस्त को समाप्त होता है. लेकिन पूर्णिमा के हिसाब से सावन सोमवार का व्रत रखने वालों के लिए 5 सोमवार का व्रत होगा. साथ ही उनके लिए सावन का आखिरी सोमवार 15 अगस्त को होगा. इसी दिन बहुला चतुर्थी व्रत भी रखा जाएगा. 

Sawan 2022: सावन में शिवजी को चढ़ाए जाते हैं ये 5 प्रकार के अनाज, भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं भोलेनाथ

Advertisement

सावन का पहला सोमवार, 18 जुलाई 2022 | Sawan First Somvar 2022

पूर्णिमा तिथि के अनुसार सावन का आरंभ 14 जुलाई से हो रहा है. वहीं संक्रांति के हिसाब से सावन की शुरुआत 16 जुलाई 2022 से होगी. ऐसे में पूर्णिमा और संक्रांति के हिसाब से सावन का पहला सोमवार (Sawan First Somvar) 18 जुलाई को है. इस दिन सावन मास की पंचमी तिथि है. ऐसे में इस दिन कई राज्यों में नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. 

Advertisement

सावन का दूसरा सोमवार, 25 जुलाई 2022 | sawan Second Somvar 2022


2022 में सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन प्रदोष व्रत का भी विशेष संयोग बन रहा है. इसलिए सावन का दूसरा सोमवार शिवजी के भक्तों के लिए खास रहने वाला है. इसके अलावा सावन के दूसरे सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और ध्रुव योग का भी खास संयोग बन रहा है. 

Advertisement

सावन कब से शुरू है, जानिए सावन सोमवार की तारीख और महत्व

सावन का तीसरा सोमवार, 2 अगस्त 2022 | Sawan Third Somvar 2022

इस बार सावन का तीसरा सोमवार 2 अगस्त को पड़ रहा है. साथ ही इस दिन चतुर्थी तिथि पड़ने की वजह से वरद चतुर्थी का शुभ संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ गणेश जी की पूजा भी शुभ फलदायी साबित होगी. इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है. बता दें कि सावन के तीसरे सोमवार को दूर्वा गणपति की पूजा की जाएगी. 

Advertisement

सावन का चौथ सोमवार, 8 अगस्त 2022 | Sawan Fourth Somvar 2022

पंचांग के अनुसार इस बार सावन का चौथ सोमवार 8 अगस्त को पड़ रहा है. ऐसे में जो लोग पूर्णिमा के मुताबिक सोमवार का व्रत रखते हैं, उनके लिए यह अंतिम सोमवार का व्रत होगा. दरअसल 11 अगस्त को पूर्णिमा के साथ सावन मास का समापन होगा. इस बार सावन को चौथे सोमवार पर एकादशी तिथि पड़ रही है. इस एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से जाना जाता है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा होगी. 

सावन में इन 3 राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की विशेष कृपा, ये हैं वो राशि वाले लोग


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India