'भोलेनाथ की भक्ति में खो जाओ, फिर देखो जीवन कैसे महकता है 'सावन श‍िवरात्र‍ि पर अपनों को भेजें ये भक्‍त‍िमय संदेश

Sawan shivratri 2025: सावन माह में आने वाले शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस बार 23 जुलाई यानी आज सावन शिवरात्रि का त्‍योहार मनाया जा रहा है. इस दिन प्रियजनों को इन संदेशों से दे सकते हैं शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sawan shivratri ki shubhkamnaye : सावन श‍िवरात्र‍ि पर अपनों को भेज‍िए ये भक्‍त‍ि भरे संदेश.

Sawan shivratri 2025: भगवान शिव का प्रिय माह सावन शुरू हो चुका है और 23 जुलाई बुधवार (Kab Hai Sawan shivratri 2025 ) को सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है. वैसे तो फाल्गुन माह में महाशविरात्रि मनाई जाती है और हर माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. सावन माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व (Sawan shivratri Ka Mahatva) है. भगवान शिव की भक्ति और पूजा अर्चना के इस महत्वपूर्ण दिन पर आप अपने प्रियजनों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए देखते हैं भगवान शिव की महिमा बताने वाले कुछ संदेश (Sawan shivratri Ke Sandesh).

शिवरात्रि पर जरूर करें भगवान शिव के इन 108 नामों का जाप, बरसेगी शिव कृपा

शिवरात्रि की शुभकामनाएं (Shivratri 2025 Wishes)

अकाल मृत्यु वह मरे जो काम करे चांडाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े

जो भक्त हो महाकाल का!

शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

महादेव की भक्ति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुकून मिलता है

जो भी लेता है मन से भोले का नाम

उसे बाबा का आशीर्वाद जरूर मिलता है

जय भोलेनाथ

हैप्पी शिवरात्रि

जग सारा है प्रभु तेरी शरण में,

सर झुकाते हैं हम शिव तेरे चरण में,

हम बनें भोले की चरणों की धूल,

आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

गरज उठे गगन सारा

समंदर छोड़े, अपना किनारा

हिल जाये जहान सारा

जब गूंजे महादेव का नारा।

शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

शिव की महिमा से जगमगाए सारा जहान,

शिवरात्रि का यह पर्व लाए खुशियों की सौगात,

हर हर महादेव!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

बनी रहे आप पर शिव की छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वह सब जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया।

ॐ नमः शिवाय!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

तन की जाने

मन की जाने

जाने चित की चोरी

उस भोले के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

भोले की महिमा है अपरम्पार,

करते हैं भक्तों का उद्धार,

शिव की दया बनी रहे और

जीवन में खुशियां भरी रहें,

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव के द्वार पे आकर तो देखो, 
खुशियों का सागर लहराता है। 
भोलेनाथ की भक्ति में खो जाओ, 
फिर देखो जीवन कैसे महकता है।

अद्भुत भोले तेरी माया

अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में तेरा साया

तू ही मेरे दिल में समाया।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले

उनकी दुआ का प्रसाद मिले

करें अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की

हर किसी का प्यार मिले

जय भोले शिवशंकर बाबा की जय

काल भी तुम और महाकाल भी तुम

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम

शिव भी तुम और सत्य भी तुम!

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

 एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं !

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: JDU सांसद ने चुनाव आयोग और SIR पर क्यों उठाया सवाल? | Khabron Ki Khabar