इस बार सावन शिवरात्रि में पूजा करने का है सिर्फ 42 मिनट का शुभ मुहूर्त, यहां जानें

Masik Shivratri 2022 : हर माह पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत इस बार कब पड़ रहा है, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है जानिए लेख में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shiv puja : इस बार सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा करने का उत्तम मुहूर्त 42 मिनट का है.

Sawan Shivratri 2022 : सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. ऐसे में सोमवार का व्रत तो लोग 18 से रखेंगे ही साथ में इस माह पड़ने वाली शिवरात्रि का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का सुबह से ही शिव मंदिर में लंबी लाइन लग जाती है. इस दिन सभी श्रद्धालु चाहते हैं कि उन्हें अपने प्रिय भोले बाबा का आशीर्वाद कैसे भी मिल जाए. तो चलिए जानते हैं इस बार सावन की शिवरात्रि कब पड़ रही है और इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि (Sawan shivratri puja vidhi) क्या है.

शिवरात्रि तिथि | Sawan shivratri date 2022

पंचांग के अनुसार इस बार शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 26 जुलाई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन भक्त उपवास रखने के साथ भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करेंगे. लोगों की मान्यता है कि शिव की कृपा जिस पर बरसती है वह सारे दुखों से दूर हो जाता है. महादेव उनके सारे कष्ट हर लेते हैं और घर परिवार में भी सुख शांति बनी रहती है.

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त | Sawan shivratri shubh muhurat 

इस बार सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने का उत्तम मुहूर्त 42 मिनट का है.अगर इस समय पर भक्त भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं तो उनपर नीलकंठ की कृपा जरूर बरसेगी. चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 जुलाई को शाम 6 बजकर 46 मिनट से हो रही है. वहीं चतुर्दशी तिथि की समाप्ति 27 जुलाई को रात 9 बजकर 11 मिनट पर होगी. उदया तिथि के अनुसार शिवरात्रि (Shivratri Vrat) का व्रत 26 जुलाई को रखा जाएगा. वहीं निशिता काल पूजा का समय 12:07 ए एम से 12:49 ए एम, जुलाई 27 और पूजा अवधि का समय 42 मिनट है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article