इस बार सावन की पूर्णिमा पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन चीजों को घर पर लाना माना जाता है शुभ

Sawan Punrima Puja: सावन माह के अंतिम दिन पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है. इसी दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. इस बार सावन पूर्णिमा पर करीब 200 साल बाद बेहद शुभ योग बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Sawan Purnima Shubh Yog: 30 अगस्त के दिन है सावन पूर्णिमा.

Sawan Purnima 2023: सनातन धर्म में सावन माह की काफी महत्ता कही गई है. सावन माह में भोलेनाथ के लिए व्रत किए जाते हैं और सावन माह की पूर्णिमा स्नान-दान और तर्पण के लिए काफी शुभ मानी जाती है. सावन माह की पूर्णिमा तिथि को ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार अधिक मास होने के चलते सावन 2 माह का हो गया है यानी इसकी अवधि 58 दिनों की है. इस साल यानी 2023 में सावन माह की पूर्णिमा 30 अगस्त को पड़ रही है. ज्योतिषियों का कहना है कि करीब 200 साल बाद सावन माह की पूर्णिमा को कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं और इस दौरान किए गए आसान ज्योतिषीय उपाय जातक की किस्मत बदल सकते हैं. चलिए जानते हैं कि इस बार सावन माह की पूर्णिमा को कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं जिनमें की गई पूजा और उपाय जातक के जीवन में खुशहाली ला सकते हैं. 

Raksha Bandhan Rakhi Time: भद्रा के साये से बचकर इस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई की कलाई पर राखी

सावन की पूर्णिमा पर बन रहे हैं ये संयोग 

इस बार सावन माह की पूर्णिमा पर भद्रा काल लगने की बात कही गई है. इसके अलावा इस दिन शनि और गुरु ग्रह वक्री होंगे जिसका ग्रहों की अवस्था पर काफी असर पड़ेगा. पंचांग की बात करें तो सावन माह की पूर्णिमा की तिथि 30 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रही है और 31 अगस्त सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक यह तिथि मान्य रहेगी. इस दिन यानी 30 अगस्त को शुभ संयोग में बुधादित्य योग बन रहा है और इस दौरान किया गया व्रत, स्नान-दान (Snan-Daan) और पूजा काफी शुभ और फलदायी मानी जाती है.

सावनकीपूर्णिमा पर घर लाएं ये चीजें

सावन माह की पूर्णिमा (Sawan Purnima) पर इस बार काफी शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि जो लोग इस दिन व्रत करते हैं उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने पर जातक को सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन एकाक्षी नारियल, शमी का पौधा, सोना चांदी, पलाश का पौधा और स्वास्तिक का चिन्ह घर पर लाने और उनकी पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक के घर में कभी धन की कमी नहीं होती.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls
Topics mentioned in this article