Sawan Purnima 2022: सावन पूर्णिमा पर स्नान-दान करने के लिए ये है सबसे शुभ मुहूर्त, जानें सुख-समृद्धि के लिए क्या करें

Sawan Purnima 2022: सावन मास की पूर्णिमा पर स्नान और दान का खास महत्व है. इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद पितरों के निमित्त तर्पण किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Sawan Purnima 2022: सावन मास की पूर्णिमा का खास महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान और दान करने की परंपरा है. मान्यता है कि सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima) के दिन स्नान-दान और पूजा पाठ करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का कृपा प्राप्त होती है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते हैं कि सावन पूर्णिमा का व्रत (Sawan Purnima Vrat Date 2022) कब है और स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

सावन पूर्णिमा 2022 तिथि | Sawan Purnima 2022 Date

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में पूर्णिमा स्नान के लिए 11 और 12 दोनों ही दिन शुभ माने जा रहे हैं. इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद दान और पितरों के निमित्त तर्पण का विधान है. मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं.

Chhath Puja 2022 Date Calendar: इस साल छठ पर्व कब है, यहां जानें नहाय खाय, खरना की तारीख और पूजन सामग्री

सावन पूर्णिमा 2022 शुभ मुहूर्त | Sawan Purnima 2022 Shubh Muhurat

सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022, गुरुवार को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो चुकी है. श्रावण पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त 2022 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा. श्रावण पूर्णिमा का चंद्रोदय 11 अगस्त को होगा. सावन पूर्णिमा का व्रत 11 अगस्त को रखा जाएगा जबकि स्नान- दान 11-12 अगस्त को किया जाएगा.

चंद्रोदय का समय और चंद्र पूजन का महत्व | Sawan Purnima 2022 Chandrodaya Time

सावन मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा करने और उनका दर्शन करने का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि सावन पूर्णिमा को चंद्रदेव की पूजा करने और उनके दर्शन से धन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाती है और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.

Vakri Shani 2022: 23 अक्टूबर तक शनि देव इन राशियों पर रहने वाले हैं मेहरबान, शनि वक्री से होगा ये असर!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India