Shani Pradosh Vrat 2024 : सावन का अंतिम प्रदोष व्रत कब, जानें मुहूर्त और पूजा-विधि

Shani pradosh vrat 2024 : इस महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में व्रत और त्योहार पड़ते हैं. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) दोनों पक्ष में रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्योतिष के मुताबिक, सावन माह का अंतिम प्रदोष व्रत पर इस बार प्रीति योग बन रहा है.

Shani Pradosh Vrat 2024 : भगवान शिव (lord shiva) के प्रिय महीने सावन में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इस माह में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस महीने में पड़ने वाला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है . मान्यता है कि इस व्रत को रखने वालों को मनवांक्षित फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में जानिए सावन का अंतिम प्रदोष व्रत (Pradosh vrat 2024) कब और कैसे रखा जाएगा.

कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष? यहां देखिए साल 2024 का पूरा श्राद्ध कैलेंडर

शनि प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा

पंचांग के मुताबिक, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 17 अगस्त को शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इसकी शुरुआत सुबह 8 बजकर 05 मिनट पर होगा और18 अगस्त को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर समापन होगा. इस तिथि पर प्रदोष काल में भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस दिन प्रदोष काल का समय शाम 6 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. इस दौरान पूजा करना अत्यंत शुभ फलदायी होगा.

शनि प्रदोष व्रत का शुभ योग 2024

ज्योतिष के मुताबिक, सावन माह का अंतिम प्रदोष व्रत पर इस बार प्रीति योग बन रहा है. इसका समापन सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर होगा. इसके बाद आयुष्मान योग बनेगा, जो रात्रि तक रहेगा. इस तिथि पर दुर्लभ शिववास योग भी बन रहा है. माना जा रहा है कि इस शुभ अवसर पर भगवान शिव सुबह 8.05 बजे तक कैलाश पर ही निवास करेंगे और नंदी पर सवार रहेंगे. इस समय भगवान की पूजा करने से हर मनोरथ सिद्ध होंगे.

शनि प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त 2024

सूर्योदय - 6 बजकर 04 मिनट

सूर्यास्त - 6 बजकर 58 मिनट

चंद्रोदय - 5 बजकर 18 मिनट

चंद्रास्त - 18 अगस्त को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 4.35 बजे से लेकर 5.20 बजे तक

विजय मुहूर्त - दोपहर 2.40 बजे से लेकर 3.31 बजे तक

गोधूलि मुहूर्त - शाम 6.58 बजे से लेकर 7.20 बजे तक

निशिता मुहूर्त - रात 12.09 बजे से लेकर 12.53 बजे तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia ने जीती Cancer से जंग? तैयार की कैंसर को हराने की Vaccine, बता रहे हैं Umashankar Singh
Topics mentioned in this article