भगवान शिव की अराधना में महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और सावन शिवरात्रि व्रत का है बहुत महत्व, जानिए इन तीनों में क्या है अंतर

Sawan Shivratri 2025: भगवान शिव की पूजा अर्चना में महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और सावन शिवरात्रि का बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और सावन शिवरात्रि में क्या अंतर है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और सावन शिवरात्रि में क्या अंतर है.

Sawan Shivratri 2025: सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है. यह माह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और माना जाता है कि इस समय भगवान बहुत जल्द भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. भक्त पूरे सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन इस माह में सोमवार के व्रत और सावन शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri Kab Hai) का व्रत फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है और हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. सावन माह में मासिक शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि कहा जाता है. भगवान शिव की पूजा अर्चना में इस सभी व्रतों का बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और सावन शिवरात्रि में क्या अंतर है (Masik Shivratri Aur Sawan Shivratri Me Kya Antar Hai) और कब है सावन शिवरात्रि (Kab Hai Sawan Shivratri).

 24 साल के इंतजार के बाद सावन शिवरात्रि पर बन रहे हैं ये खास योग, इन 3 राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा


महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि और सावन शिवरात्रि में अंतर (Difference in Mahashivratri, Masik Shivratri and Sawan Shivratri)

कब रखा जाता है महाशिवरात्रि का व्रत (Date of Mahashivratri)

शिवपुराण के अनुसार हिंदू पंचांग के अंतिम माह फाल्गुन की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे और सभी देवी देवताओं ने उनके इस रूप की पूजा की थी और तभी से इस दिन महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाने लगा. यही कारण है कि साल के अंतिम माह फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. 

कब रखा जाता है मासिक शिवरात्रि का व्रत (Date of Masik Shivratri)

भगवान शिव के शिवलिंग के रूप में प्रकट होने के कारण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बहुत पवित्र माना जाता है और हर माह की इस तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इसे शिव चतुर्दशी भी कहा जाता है. फाल्गुन माह के अलावा साल के 11 माहों में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.

Advertisement

कब है सावन शिवरात्रि का व्रत (Date of Sawan Shivratri 2025)

सावन का माह भगवान शिव को विशेष रूप से प्रिय है और इस माह भक्त पूरी आस्था से भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. भक्त देश भर के शिव मंदिरों में बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. इस माह के मासिक शिवरात्रि का भी बहुत अधिक महत्व होता है. सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस बार 23 जुलाई बुधवार को सावन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: China और Vietnam में Rain-Floods से तबाही, 'ड्रोनदूत' ने बचाई जान | News Headquarter
Topics mentioned in this article