Sawan 2024: आज सावन के पहले सोमवार पर भक्तों को भेजें ये खास संदेश, भक्ति के रंग में रंग जाएगा मन 

सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो चुका है. इस पावन अवसर पर सभी भक्तों को महादेव के ये संदेश भेजकर आप भी शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Sawan 2024: हिंदू धर्म में सावन के महीने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ का पूजन किया जाता है. माना जाता है कि सावन में संसार का कार्यभार भगवान शिव (Lord Shiva) के सिर पर होता है. पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 22 जुलाई, सोमवार से शुरू हो रहा है. सावन का पहला सोमवार पड़ने के चलते इस दिन की मान्यता और अधिक बढ़ गई है. सावन सोमवार (Sawan Somwar) के दिन भक्त मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा-आराधना करते हैं और अपनी मनोकामनाएं महादेव से कहते हैं. आप इस खास दिन पर सभी भक्तों को सावन के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इन शुभकामनाओं को पढ़कर भक्त भक्ति के रंग में रंग जाएंगे. 

Sawan 2024: सावन में बन रहे हैं 10 श्रेष्ठ शुभ योग, इन 3 उपायों से कम होगा राहु-केतु का प्रभाव

सावन के शुभकामना संदेश | Sawan Wishes 

शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है. 

Advertisement

सावन की शुभकामनाएं! 

है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोलेनाथ. 

सावन की शुभकामनाएं! 

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया. 

Advertisement

सावन की शुभकामनाएं! 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको सावन का त्योहार. 

Advertisement

सावन की शुभकामनाएं! 

एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार. 

सावन की शुभकामनाएं! 

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं.

सावन की शुभकामनाएं! 

समय की चाल है
शिव अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे जो सृष्टि को
वो महाकाल हैं. 

सावन की शुभकामनाएं! 

शिव शंकर की भक्ति से मिले जीवन में सुख,
सावन सोमवार के दिन हो खुशियों का दुपट्टा लपेटा,
आपके जीवन में हो हर दिन सावन जैसा हरा-भरा,
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो आपके साथ सदा. 

Advertisement

सावन की शुभकामनाएं! 

सावन सोमवार की इस पावन बेला पर,
शिव जी की कृपा से हो हर दुख दूर एक पल में,
इस शुभ दिन पर हो खुशियों की बहार हर जगह,
जीवन में आए खुशी की चमक और हर ओर चमक. 

सावन की शुभकामनाएं! 

सावन की बूंदों की मिठास संग लाए यह सोमवार,
शिव भक्ति में हो आपका दिल हर बार,
जीवन में मिले प्रेम और सुख की सौगात,
शिव जी का आशीर्वाद हर पल रहे साथ. 

सावन की शुभकामनाएं! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा
Topics mentioned in this article