Sawan 2024: इस वर्ष सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. शास्त्रों में सावन माह को भगवान शिव का प्रिय माह बताया गया है और शिव भक्त पूरे माह भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं. हालांकि, इस बार सावन में भगवान शिव के साथ-साथ शनि देव भी कृपालु होने वाले हैं. इस वर्ष सावन माह को बहुत खास माना जा रहा है. सावन में न्याय के ग्रह माने जाने वाले शनि देव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे इससे शश राजयोग का निर्माण होगा. सावन माह में शश राजयोग का बनना दुर्लभ संयोग है और इसे बहुत खास माना जाता है. यह संयोग कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का कम कर देगा. कुछ राशियों को इसका बहुत लाभ प्राप्त हो सकता है. आइए जानते हैं शनि देव (Shani Dev) के कुंभ राशि में गोचर से बन रहे इस खास योग से किन राशियों को होने सकता है लाभ.
सावन में शिव आरती करने से प्रसन्न होते हैं देवाधिदेव महादेव, खुशियों से भर देते हैं जीवन
शनि के राशियों पर प्रभाव | Shani Effects On Zodiac Signs
मिथुन राशिसावन में शनि देव का यह संयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. इससे मिथुन राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी और तरक्की मिल सकती है. इसके साथ ही शनि देव की कृपा से ढैय्या (Shani Dhaiyya) का प्रभाव भी कम होगा.
सावन में शनि देव के संयोग से मकर राशि के जातकों का भाग्य प्रबल होगा. मकर राशि के जातकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है और साथ काम करने वालों का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
सावन में शनि देव के इस गोचर से कुंभ राशि (Aquarius) वालों को कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं. कुंभ राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. उन्हें अपने परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए सावन में शनि देव के कारण बनने वाला संयोग लाभकारी रहेगा. मीन राशि के जातकों के जीवन में भाग्य के बल पर नई खुशियां आएंगी. उन्हें हर क्षेत्र से अच्छी खबर मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से