Sawan 2023 Date: इस साल 2 महीनों का होने वाला है सावन, जानें वजह और मान्यतानुसार विशेष महत्व 

Sawan Month: श्रावण मास को सावन का महीना कहा जाता है. इस माह को भगवान शिव की पूजा के लिए बेहद खास और पवित्र मानते हैं. यहां जानें 2 महीने सावन मास होने की क्या वजह है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sawan Kab Hai: जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें यहां. 

Sawan 2023: हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व होता है. इस महीने को सावन का महीना कहते हैं. माना जाता है कि सावन के महीने (Sawan Month) में जो भक्त पूरे श्रद्धाभाव से भगवान शिव का पूजन करते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि पड़ती है और शिव जी भक्तों के दुखों को हर लेते हैं. सावन में खासतौर से सोमवार (Somwar) के दिन भगवान शिव की पूजा होती है. बताया जा रहा है कि इस साल सावन का महीना लगभग 2 महीने का होने वाला है. 2 महीने का यह सावन 4 जुलाई, 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त, 2023 तक रहेगा. 

Rambha Teej 2023: मई में इस दिन रखा जाएगा रंभा तीज, जानिए व्रत की कथा यहां 

2 महीने का सावन | 2 Months Sawan 

आने वाले 2 महीने के श्रावण मास (Shravan Maas) को अतिरिक्त श्रावण मास या अधिक श्रावण मास कहा जा सकता है. श्रावण मास का उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व होता है. माना जा रहा है कि लगभग 19 वर्षों के बाद यह विशेष संयोग बन रहा है. इस श्रावण मास में अधिकमास पड़ रहा है. वैदिक पंचांग की गणना चंद्रमास और सौरमास पर आधारित होती है. इसीलिए इस साल अधिकमास होने के चलते श्रावण मास में 33 दिन अतिरिक्त हैं. 

इस श्रावण मास के 2 महीने का होने की वजह मलमास है. सावन के महीने को खासतौर से भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित किया जाता है. इस महीने में भगवान हरि और भोलेनाथ की जमकर कृपा बरसने के आसार बताए जा रहे हैं.

Advertisement

साल का पहला सावन सोमवार 10 जुलाई के दिन पड़ेगा. इसके पश्चात दूसरा सावन सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सावन सोमवार 24 जुलाई, चौथा सावन सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सावन सोमवार 7 अगस्त, सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त, सावन का सातंवा सोमवार 21 अगस्त और आखिर में आठवां सावन सोमवार 28 अगस्त के दिन पड़ने वाला है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

Featured Video Of The Day
Russia से War के बीच Ukraine ने किया बड़ा गेम । मुश्किल में यूरोप के कई देश
Topics mentioned in this article