Shiv bhajan and songs : सावन के महीने में लोग पूरे तन मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. सावन के महीने में हर सोमवार को भगवान शिव और गौरी की विधि-विधान के साथ पूजा एवं व्रत करते हैं. सावन (Sawan 2022) के पवित्र महीने में किए जाने वाला पूजा एवं व्रत बहुत फलदायी माना जाता है. इस दौरान बाबा भोलेनाथ (Bholenath) का आशीर्वाद अपने भक्तों पर बना रहता है. साथ ही उनका व्रत करने से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है. इस समय घर का माहौल भी सकारात्मक रहता है. घरों में सुबह-सुबह भगवान शिव के मंत्र जाप की धुन, भजन और गाने (shiv song) सुनाई पड़ने लग जाते हैं. इस लेख में हम आपको महादेव (Mahadev) के कुछ फेमस गाने और भजन के बारे में बताने जा रहे हैं जो भक्तों को अपने प्लेलिस्ट (Shiv song playlist) में जरूर जोड़ लेना चाहिए, तो देर किसी बात की चलिए जानते हैं.
Pitru Paksha 2022: पंचांग के अनुसार इस दिन से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, ऐसे करें पितरों को तर्पण
भगवान शिव के फेमस सॉन्ग | Lord Shiva Famous songs
1- जय हो शिव शंकराजय हो शिव शंकरा सबसे लेटेस्ट सॉन्ग है फिल्म ''केदारनाथ'' का जिसमें सारा अली खान और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय किया था. यह सॉन्ग बाबा भोले नाथ की महिमा और भक्ति से सराबोर है. यह गाना सुनकर आपका मन शिव भक्ति में डूब जाने को करेगा.
2015 में आई फिल्म ''बाहुबली: द बिगनिंग'' ने सारे बॉलीवुड के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी से लेकर स्टोरी, डायरेक्शन, एक्टिंग सबकुछ जबरदस्त था. वहीं, इस फिल्म के गाने भी उतने ही सुपरहिट हुए जिसमें से शिव भक्ति से भरा हुआ ''कौन है कौन है वो'' सॉन्ग भी है. जो शिव की महिमा का बखूबी वर्णन करता है.
जीनत अमान और शशि कपूर अभिनीत सुपरहिट फिल्म ''सत्यम शिवम सुंदरम'' का टाइटिल सॉन्ग तो मील का पत्थर साबित हुआ. यह फिल्म 1978 में आई थी. यह गाना आज भी धार्मिक कार्यक्रमों में तो जरूर बजता है. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की म्यूजिक और लता मंगेशकर की आवाज ने इस गाने में तो चार चांद ही लगा दिया था.
फिल्म ''अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों'' फिल्म का शिव जी सत्य हैं गाने ने भी लोगों की दिलों में आज तक जगह बनाई हुई है. जबरदस्त संगीत और बोलों से सजा यह गाना भी मंदिरों और भंडारों में खूब बजता है. इस गाने में सोनू निगम, कुणाल गंजावाला और सुखविंदर सिंह ने आवाज दी है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)