Sankashti Chaturthi 2022: जानिए नए साल में कब-कब है संकष्टी चतुर्थी, जानें चंद्रोदय का समय

Sankashti Chaturthi: नए साल में पहली संकष्टी चतुर्थी 21 जनवरी, 2022 यानि आज है, जिसे सकट चौथ के नाम से भी जाना जाता है.  वैसे तो सालभर में आने वाली सभी संकष्टी चतुर्थी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन सकट चौथ , वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी और बहुला चतुर्थी का अलग महत्व है.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Sankashti Chaturthi 2022: नए साल में कब-कब है संकष्टी चतुर्थी, जानें साल 2022 की संकष्टी चतुर्थी की लिस्ट
नई दिल्ली:

प्रत्येक चंद्र माह में दो चतुर्थी तिथियां होती हैं. कृष्ण पक्ष के दौरान पूर्णिमा या पूर्णिमा के बाद एक को संकष्टी चतुर्थी के रूप में जाना जाता है और शुक्ल पक्ष के दौरान अमावस्या या अमावस्या के बाद एक को विनायक चतुर्थी के रूप में जाना जाता है. वैसे तो संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने किया जाता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण संकष्टी चतुर्थी पूर्णिमांत के अनुसार, माघ के महीने में और अमावसंत के अनुसार, पौष के महीने में आती है. यदि संकष्टी चतुर्थी मंगलवार को पड़ती है तो इसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है और इसे अत्यधिक शुभ माना जाता है. संकष्टी चतुर्थी व्रत ज्यादातर पश्चिमी और दक्षिणी भारत में विशेष रूप से महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मनाया जाता है. भगवान गौरी गणेश (Ganesh Ji) को समर्पित साल 2021 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी 22 दिसंबर यानि बुधवार (Sankashti Chaturthi 2022) के दिन थी. इसके बाद नए साल में पहली संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) 21 जनवरी, 2022 यानि आज है, जिसे सकट चौथ के नाम से भी जाना जाता है.

वैसे तो सालभर में आने वाली सभी संकष्टी चतुर्थी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन सकट चौथ (Sakat Chauth), वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी (Varktund Sankashti Chaturthi) और बहुला चतुर्थी (Bahula Chaturthi) का अलग महत्व है. वहीं, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी के दिन अखंड सौभाग्य वाला करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं व सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. संकष्टी का अर्थ है संकट के समय में मुक्ति होता है, इसलिए मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में कब-कब संकष्टी चतुर्थी का व्रत है और उस दिन चंद्रोदय समय क्या है?

नए साल 2022 में संकष्टी चतुर्थी | New Year 2022 Sankashti Chaturthi

21 जनवरी 2022, शुक्रवार- माघ, कृष्ण चतुर्थी, सकट चौथ या लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 21 जनवरी सुबह 8:51 से 22 जनवरी सुबह 9:14 तक.

चंद्रोदय समय- रात 09:25 बजे.

20 फरवरी 2022, रविवार- फागुन, कृष्ण चतुर्थी, द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 19 फरवरी रात 9:56 से 20 फरवरी रात 9:05 तक.

चंद्रोदय समय- रात 10:07 बजे.

21 मार्च 2022, सोमवार- चैत्र, कृष्ण चतुर्थी, भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहुर्त- 21 मार्च सुबह 8:20 से 22 मार्च सुबह 6:24 तक.

चंद्रोदय समय- रात 09:59 बजे.

19 अप्रैल 2022, मंगलवार- वैशाख, कृष्ण चतुर्थी, विकट संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 19 अप्रैल दोपहर 4:38 से 20 अप्रैल दोपहर 1:52 तक.

चंद्रोदय समय- रात 09:57 बजे.

19 मई 2022, गुरूवार- ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्थी, एकदंत संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 18 मई रात 11:36 से 19 मई रात 8:23 तक.

चंद्रोदय समय- रात 11:01 बजे.

17 जून 2022, शुक्रवार- आषाढ़, कृष्ण चतुर्थी, कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 17 जून सुबह 6:10 से 18 जून सुबह 02:59 तक.

चंद्रोदय समय- रात 10:40 बजे.

16 जुलाई 2022, शनिवार- सावन, कृष्ण चतुर्थी, गजानन संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 16 जुलाई दोपहर 1: 27 से 17 जुलाई सुबह 10:49 तक.

चंद्रोदय समय- रात 10:01 बजे.

15 अगस्त 2022, सोमवार- भद्रपदा, कृष्ण चतुर्थी, बहुला चतुर्थी या हेरंब संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 14 अगस्त रात 10:35 से 15 अगस्त रात 09:01 तक.

चंद्रोदय समय- रात 09:46 बजे.

13 सितंबर 2022, मंगलवार- अश्विन, कृष्ण चतुर्थी, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहुर्त- 13 सितंबर सुबह 10:37 से 14 अप्रैल सुबह 10:25 तक.

चंद्रोदय समय- रात 08:51 बजे

13 अक्टूबर 2022, गुरूवार- कार्तिका, कृष्ण चतुर्थी, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी और करवा चौथ व्रत.

शुभ मुहूर्त- 13 अक्टूबर सुबह 01:59 से 14 अक्टूबर सुबह 03:08 तक.

चंद्रोदय समय- रात 08:41 बजे.

12 नवंबर 2022, शनिवार- मार्गशीर्षा, कृष्ण चतुर्थी, गणाधिप संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 11 नवंबर रात 08:17 से 12 नवंबर रात 10:25 तक.

चंद्रोदय समय- रात 08:55 बजे.

11 दिसंबर 2022, रविवार- पौष, कृष्ण चतुर्थी, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी.

शुभ मुहूर्त- 11 दिसंबर दोपहर 04:14 से 12 दिसंबर शाम 06:48 तक.

चंद्रोदय समय- रात 08:34 बजे.

महत्वपूर्ण संकष्टी चतुर्थी व्रत | Important Sankashti Chaturtjhi Vrat

  • सकट चौथ.
  • बहुला चतुर्थी.
  • वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: 'कुवैत में चलता था भारतीय रुपया' - पीएम ने सुनाई 60 साल पुरानी कहानी